पांच दवा विक्रेताओं का Medical Licence निलम्बित

Medical Licence: सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर पांच दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई रूप से निलम्बित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 (1) के तहत प्रदŸा शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स लीलाराम फार्मास्यूटिकल्स, 64 इन्दिरा कॉलोनी बजरिया सवाई माधोपुर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 15 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक 10 दिन के लिये, मैसर्स पारस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर शिवाड़ का 22 फरवरी से 3 मार्च तक 10 दिन के लिये, मैसर्स न्यू भारत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर कुण्डेरा का 22 फरवरी से 26 फरवरी तक 5 दिन के लिये, मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर बहरांवड़ा खुर्द का 22 फरवरी से 26 फरवरी तक 5 दिन के लिये एवं मैसर्स जिन्दल मेडिकल स्टोर उदेई मोड़ गंगापुर सिटी का 17 फरवरी से 26 फरवरी तक 10 दिन के लिये अस्थाई निलम्बित किया है।

प्रत्येक पंचायत समिति में 2 आदर्श जल संरक्षण ढॉंचों का निर्माण मनरेगा में होगा
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये हैं कि अपनी पंचायत समिति में 2-2 स्थलों और कार्यों का चयन कर जल्द से जल्द जल संरक्षण ढॉंचों का निर्माण मनरेगा से करवायें।
जिला कलेक्टर ने 31 मार्च तक 44 राजकीय विद्यालयों में वर्षा जल संरक्षण के लिये वाटर हार्वेस्टिंग ढॉंचें बनाने के भी निर्देश दिये हैं।

10 दिन में जिले में 910 आवास निर्माण हुये पूर्ण
सवाईमाधोपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में गत 10 दिन में जिले में 910 आवास निर्माण पूर्ण हुये हैं।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 10 दिन पूर्ण सभी बीडीओ को इस योजना में प्रगति बढाने के निर्देश दिये थे। जिला कलेक्टर ने अब निर्देश दिये हैं कि पहली किश्त मिलने के बावूजद काम शुरू नहीं करवाने वाले लाभार्थी के घर तथा सार्वजनिक स्थानों पर वसूली के नोटिस चस्पा करे तथा इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करे या राशि जमा नहीं करवाये तो कानूनी कार्रवाई करें। आवास पूर्ण होते ही जियो टैगिंग करवाये तथा तीसरी किश्त जारी करें।

प्रतिनियुक्त पर लगे कार्मिकों को भी कोविड-19 का टीका लगेगा
सवाईमाधोपुर।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लगे अन्य विभागों के कार्मिकों को फं्रटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करते हुये कोविड-19 टीका लगाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस सम्बंध में कार्मिकों का डेटा तत्काल सीएमएचओ को उपलब्ध करवाने के निर्देश जिला परिषद सीईओ को दिये हैं ताकि इनके डेटा कोविन सोफ्टवेयर पर अपलोड किये जा सकें।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US