
सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर काना राम के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित अभिनव कार्यक्रम “भविष्य की उड़ान” ओर “कर्म भूमि से मातृ भूमि“ निरंतर सकारात्मक परिणाम दे रहे है। शिक्षा विभाग, ग्रामवासियों एवं भामाशाहों के सामूहिक प्रयास से दोनों कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं भौतिक विकास हेतु सशक्त उदाहरण बन रहे है।
इसी प्रेरणा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिडायच के स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने मिलकर 11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत विद्यालय के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु एकत्रित की है। यह राशि मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश लाल मीना की उपस्थिति में ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिप्रसाद मीना को सुपुर्द की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरकेश लाल मीना ने भामाशाहों की पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय बताया। भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डिडायच गांव में भामाशाहों का यह योगदान विद्यालय के भौतिक विकास के साथ साथ गांव में शैक्षणिक माहौल बनाने में कारगर साबित होगा।
जिससे मुख्य मंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजनामद के रूप में 60 प्रतिशत अंशदान 16 लाख 50 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान के रूप में विद्यालय को मिलेंगे। इस प्रकार कुल 27 लाख 50 हजार रुपए की राशि विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण, भवन मरम्मत व विद्यालय सौंदर्यकरण सहित अन्य भौतिक विकास कार्यों में उपयोग की जाएगी।

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने, विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों को बेहतर एवं सुरक्षित शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। “भविष्य की उड़ान” एवं “मातृभूमि से कर्म भूमि की ओर“ कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता बढ़ रही है, बल्कि जनसहभागिता की भावना भी सशक्त हो रही है।
Read More: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन
इस अवसर पर भामाशाह सरपंच हंसराज बैरवा, विजय मीना, मोहित मीना, जंसीलाल मीना, दांताराम मीना, हंसराज मीना, रूपनारायण मीना, कमलेश मीना पूर्व सरपंच, विकास बैरवा, स्टाफ सदस्य, आरपी मुकेश मीना, अध्यापक ओम प्रकाश मीना सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।