आटा मिल एसोसिएशन समाज सेवा में आगे आया

करौली। आटा मिल एसोसिएशन के 7 मील वालों ने मिलकर 1 हजार भोजन के पैकेट तैयार कर सर्वप्रथम नवीनतम चिकित्सालय इसके पश्चात शहर स्थित चिकित्सालय में प्रत्येक मरीज के अटेंडेंट को खाने के पैकेट वितरण किए।
मिल वालों ने प्रत्येक चेक प्वाइंट पर कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मियों का भी भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतल देकर अभिवादन किया। मैसर्स सुनील फ्लोर मिल, गोयल इंडस्ट्रीज, लव कुश आटा, गोपाल लघु उद्योग, मीरा उद्योग, ज्योति एंटरप्राइजेज, तारा उद्योग इन सभी ने यह व्यवस्था डीएसओ रामसिंह मीणा के निर्देशन में दोनों अस्पतालों में की।
आटा मिल संयोजक सुनील बंसल बीड़ी वाले ने बताया कि यह व्यवस्था 7 मिल वालों ने मिलकर की है और यदि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन तक और भी कुछ करते रहेंगे।
टीम अस्पताल पहुंची तो प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद गुप्ता ने कहा कि करौली में समाजसेवियों द्वारा इस संकट की घड़ी में पूर्णरूपेण साथ दिया जा रहा है, सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
सभी मिल वालों ने कहा की कॉविड-19 जैसी आपातकालीन घड़ी में हमारी टीम प्रशासन के साथ हमेशा तैयार है। फ्लोर मिल वालों के साथ जिला वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष मनोज गर्ग बीडी वाले, रिद्धि चंद बंसल, जीतू फर्नीचर, कृषि मंडी समिति के सचिव राजेश चंद कदम पुष्पेंद्र, प्रेम, मनोज सनेटिया, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सतीश मंडरायल वाले, दीपक अग्रवाल, परेश गर्ग, शेर सिंह बैंसला, भूर सिंह जाटव आदि उपस्थित थे।