रामकथा की सफलता के लिए समिति ने प्रथम निमंत्रण दिया गणपति महाराज को

गंगापुर सिटी। श्री रामकथा सेवा समिति 2022-23 के अंतर्गत रविवार से आयोजित होने वाली संगीतमय रामकथा मे प्रात: 8 बजे से भव्य कलश यात्रा हनुमान जी के मंदिर नई अनाज मंडी से प्रारंभ होकर कथा स्थल किरण पैलेस पहुंचेगी। कलश यात्रा में लगभग 2100 कलश का लक्ष्य रखा गया है। दोपहर 12 बजे से संगीतमय कथा वाचन अयोध्या जी के प्रखांड कथा वाचक श्री सियाराम शरण जी महाराज के मुखारविंद से की जावेगी। श्री रामकथा के कार्यक्रमों के तहत बुुधवार को श्री गणेश जी महाराज गणेश नगर मिर्जापुर को प्रथम निमंत्रण देकर श्रीराम कथा के कार्यक्रमों को विधिवत रूप से प्रारंभ किए गए।
श्री रामकथा का प्रचार-प्रसार संयोजक संजय गर्ग एकट ने बताया कि कथा के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश धर्मकांटा के नेतृत्व में रामकथा के सदस्यों द्वारा बुधवार को सायं 5 बजे प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज को प्रथम निमंत्रण प्रसाद एवं पुष्प माला चढ़ाकर कथा के कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत की गई। गणेश निमंत्रण कार्यक्रम में कथा के मुख्य यजमान नरदेव गुप्ता नरसी, पूर्व के मुख्य यजमान मदनमोहन गोठरा, सभापति शिवरतन अग्रवाल, कैलाश वजीरपुर, गोविंद पीटीआई, दिनेश कुनकटा, जितेंद्र बुक, हरिमोहन मेडी, महेश आरेड्य, संजय ठिकरिया, मनीष तिरपाल, महेश करनपुर, लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी, दीपक सलेमपुर, विष्णु एलआईसी, सतीश धर्मकांटा, पंकज एचपी, गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट, दुर्लभ गोयल, अरविंद केडिया, अनिल बैग एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।