पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनावों को लेकर बंगाल का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस साल के पहले 6 महीनों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। बंगाल की सत्ताधारी ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक और बीजेपी ममता सरकार के सामने चुनौती बनी हुई हैं। वहीं सीएम ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ममता के नेता एक के बाद एक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
शुक्रवार को वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दिनों शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार के मंत्रिपद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी पहले से अपनी तैयारी में जुटी है। बिहार में पांच सीटों पर जीत दर्ज करने वाली औवेसी की पार्टी ने भी बंगाल चुनाव में उतरने का ऐलान किया है।
READ MORE: WC की बैठक में बागियों पर बरसे गहलोत, बोले-सोनिया गांधी पर नहीं है भरोसा
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफीले पर हुए हमले के बाद ममता सरकार को केंद्र के सवालों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जेपी नडड् ने बंगाल का दौरा कर जनसभाएं की। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाओं को लेकर बंगाल में सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी पार्टी जहां ममता सरकार के लिए चुनौती बनकर उभर सकती है। बंगाल के चुनावों में नागरिकता कानून और बीजेपी नेताओं की हत्या का मसला उठ सकता है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US