गंगापुर सिटी। जयपुर बाईपास पर स्थित लक्ष्मण आईटीआई पर राष्ट्रीय जाट एकता मंच (भारत) के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में एक संक्षिप्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में गंगापुर सिटी निवासी पूर्व पार्षद बबलू चौधरी गंगापुर सिटी को राष्ट्रीय जाट एकता मंच का सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौधरी ने बबलू चौधरी को बधाई दी और उन्हें संगठन को मजबूत करने के सफल प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। जाट समाज गंगापुर सिटी ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है।