पूर्व विधायक ने अभियान को बताया असफल, जनता को लाभ नहीं मिलने का आरोप

गंगापुरसिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान को पूर्णता असफल बताते हुए इसे जनता के समय और धन बी बर्बादी बताया है। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि अभियान के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों का टालमटोल रवैया रहता है। नागरिकों के छोटे-छोटे काम भी नहीं हो पा रहे हैं। आम नागरिकों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविरों में ग्रामीणों के काम नहीं हो पा रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी ना तो समय पर शिविर में पहुंचते है और ना ही ऑफिसों में मिल पाते हैं। शहरी क्षेत्र के लोग पट््रटो के लिए इधर-उधर भटक रहे है। शिविरों की प्रभावी मॉनीटरिंग भी नहीं हो पा रही है। पूर्व विधायक का आरोप है कि प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान को लेकर सरकार द्वारा बहुत बड़े-बड़े वादे किए गए। सरकार द्वारा शिविरों के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए, लेकिन अभियान से आम जनता को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है।