पूर्व विधायक रहे ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर, स्वास्थ सेवाओं की ली जानकारी

गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे और उन्होंने सभी पीएचसी एवं सीएचसी के इंचार्ज से क्षेत्र के हालात एवं संसाधनों की जानकारी ली।
गुर्जर ने कहा कि सीएचसी वजीरपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने के कारण सीएचसी इंचार्ज डॉ. राम खिलाड़ी मीणा ने ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर की आवश्यकता बताई। इस पर पूर्व विधायक ने वजीरपुर सरपंच मुकेश बैरवा से बात कर समस्या का हल करने की बात कही। सरपंच मुकेश बैरवा ने कहा कि वे वजीरपुर के लोगों के लिए एक के स्थान पर दो आक्सीजन कन्सट्रक्टर नए खरीदकर देंगे। गुर्जर ने सरपंच मुकेश बैरवा को धन्यवाद दिया।
इसी प्रकार पूर्व विधायक के कहने पर भाजपा वजीरपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी ने खंडीप सीएससी के लिए 4 नेबुलाइजेशन देने की घोषणा की, जिसकी वहां के डॉक्टरों ने आवश्यकता बताई।

READ MORE: विधायक कोष से स्वीकृत सामग्री अस्पतालों में पहुंचने से संसाधनों की उपलब्धता बढी

वजीरपुर में सीएचसी का निरीक्षण करते समय पूर्व विधायक के साथ सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना एवं सीएससी इंचार्ज डॉ. रामखिलाड़ी मीणा, डॉक्टर धर्मसिंह, गंगापुर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, वजीरपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, भाजपा के पूर्व जिलामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।
पूर्व विधायक ने कहा कि तलावड़ा पीएचसी पर स्थानीय विधायक के दौरे के दौरान दिए गए 1 सिलेंडर को भी वापस ले लेना तथा विधायक द्वारा तलवाड़ा पीएचसी पर 5 सिलेंडर देने की घोषणा भी अभी तक पूरी नहीं की गई है। गुर्जर ने तलवाड़ा पीएचसी में जल्द ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही हिम्मत से काम लेने की अपील करते हुए कहा है कि हम सकारात्मक वातावरण बनाएं निश्चित रूप से हम जीतेंगे-कोरोना हारेगा।

और भी ढेर सारी खबरें… पढऩे के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें…

WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/

APP LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US                        

YOUTUBE LINK: https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow

FACEBOOK LINK: https://www.facebook.com/BadhtiKalam