हेल्थ केयर शिविर में 254 लोगों की नि:शुल्क हुई जाँच

महिलाओं ने साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से हुआ आयोजन
गंगापुर सिटी।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से रविवार को हायर सैकण्डरी स्कूल गार्डन में स्वास्थ्य चैकअप शिविर गुलाब देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के स्टाफ के सहयोग से लगाया गया। संयोजक रीना पल्लीवाल व रक्षा बरडिया ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई भी की गई।

डॉ. तृप्ति बंसल ने बताया कि शिविर में 254 महिला एवं पुरुष के ब्लड प्रेशर जाँच की गई। ब्लड शुगर लेवल व वजन नाप जाँच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर संगठन की महिलाओं ने गार्डन में फैले हुए कचरे को एकत्रित कर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। डॉ. बंसल ने कहा कि स्वच्छता व स्वास्थ्य दोनों ही स्वस्थ जीवन का आधार है।

इस अवसर पर संगठन की कोषाध्यक्ष निरुपमा सर्राफ, पूजा खण्डेलवाल, दीपिका जैन, सरिता विजयवर्गीय, सुमन दुसाद, ममता खण्डेलवाल, ममता जैन, पिंकी अग्रवाल, नीरु जैन, सीमा गुप्ता, लक्ष्मी, मंजू मैडी, सीमा आर्य, रमला गोयल, सरोज बंसल, रत्ना अग्रवाल, हेमा गुप्ता, अंजू जिंदल, शालू आदि सदस्य मौजूद थीं।