सैनी समाज की निशुल्क कोचिंग क्लासेज का हुआ शुभारम्भ

गंगापुर सिटी। सावित्रीबाई फूले महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान में रविवार को सैनी धर्मशाला में सैनी माली निशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ माली सैनी समाज के द्वारा किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर शिक्षा के प्रति बालक एवं बालिकाओं को बढ़ाने पर अपने विचार रखे।
जिलाध्यक्ष सचिन सैनी के साथ आए नानकराम सैनी, सोनू सैनी, राजेश सैनी ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया एवं बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
जिला परिषद सदस्य श्याम लाल सैनी बाटोदा ने शिक्षा के प्रति बालक और बालिकाओं को बराबर का हक देने की बात कही। गंगापुर सिटी आम चौरासी सैनी समाज अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी उदेई ने सावित्रीबाई फूले के आदर्शों को अपनाने की बात कही। महात्मा ज्योतिबा फूले अध्यक्ष रामफूल सैनी ने निशुल्क कोचिंग क्लासेज में भामाशाह के रूप में दान देकर अन्य भामाशाहों को प्रेरित किया। तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष सीताराम सैनी ने बालक-बालिकाओं को कॉम्पीटीशन क्लासेज में आगे बढ़ाने पर जोर दिया। धर्मशाला अध्यक्ष हरिचरण सैनी ने धर्मशाला निर्माण की बात कही। कोचिंग क्लासेज अध्यक्ष कुंजीलाल सैनी ने निशुल्क कोचिंग क्लासेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को अनुशासन के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष शम्भूलाल सैनी ने भी बालकों कि शिक्षा के बारे में अपने विचार प्रकट किए। जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सैनी ने समाज के बालक-बालिकाओं को बाहर न भेजकर यहीं शिक्षा देने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष रामकेश सैनी ने समाज के छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन करने तथा अनुशासन में रहकर निशुल्क कोचिंग क्लासेज का फायदा उठाने के बारे में कहा।

फैकल्टी के तौर पर बैंक कैशियर धर्मराज सैनी, बजरंग लाल सैनी, अशोक सैनी, हर्ष सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य डाइट घनश्याम सैनी सैनी ने पाठ्य पुस्तक का विमोचन किया और अपने विचारों को व्यक्त किए। सब्जी मंडी की ओर से धर्मशाला में बनाया गया हॉल निशुल्क कोचिंग क्लासेज को सुपुर्द किया। इस मौके पर सब्जी मंडी अध्यक्ष रामखिलाड़ी सैनी, जगमोहन सैनी, मोहरसिंह सैनी, दिनेश सैनी व सब्जी मंडी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से कोचिंग का सब्जी मंडी हॉल में शुभारम्भ किया। कार्यक्रम मेें सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में गंगापुर सिटी, बामनवास, नादौती, बडौदा, मलारना, सवाई माधोपुर में कई लोग बाहर से पधारे। निशुल्क कोचिंग क्लासेज के उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने वाटर कूलर दान दिया व कोचिंग क्लासेज का लोकार्पण किया।
राजेंद्र सैनी युवा अध्यक्ष, भरतलाल सैनी मीडिया प्रभारी, कालूराम सैनी महामंत्री, विजय डीलर, कैलाश सरपंच, सुरज्ञान सरपंच, जगदीश सैनी, गहलोत नगर, मन्नू सभापति, मीठा लाल सैनी पार्षद, लक्ष्मण सैनी, विजय डीलर नौगांव, कल्लाराम पटेल, भौंरीलाल सैनी, पप्पू मुंशी, लड्डूलाल सैनी, मुकेश सैनी, राजेश सैनी, रूपचंद सैनी, गिर्राज सैनी, गोपाल प्रोपर्टी डीलर, घनश्याम, सतानंद, मानसिंह, कमलेश सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। यह जानकारी पूर्व अध्यक्ष रामकेश सैनी ने दी।