प्रगति फिजियो सेण्टर पर सेरिब्रल पाल्सी के 25 बच्चों को निशुल्क दवाई वितरण

गंगापुर सिटी। प्रगति फिजियो थेरेपी एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता द्वारा दिव्यांगजन बच्चों के हड्डियों को मजबूत प्रदान करने के लिए विटामिन डी3 की खुराक निशुल्क प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि प्रगति हेल्थ एंड एजुकेशन संस्थान के द्वारा संचालित थेरेपी सेंटर में लॉयंस क्लब सार्थक द्वारा चिह्नित किए गए 30 बच्चों का निशुल्क उपचार चल रहा है, इनमें से 25 बच्चों को हड्डियों को मजबूत करने वाली विटामिन डी3 की महीने भर की खुराक राजकीय अस्पताल के सहयोग से शनिवार को पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता के द्वारा बच्चों को वितरित की गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेंटर के निदेशक डॉ. मुकेश गर्ग के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए दिव्यांगजन बच्चों के अभिभावकों को भी सेंटर पर बच्चों को नियमित लाकर थेरेपी कराने के लिए प्रोत्साहित किया । समय-समय पर डॉक्टर द्वारा परामर्श लेने पर जो दवाइयां लिखी जाएगी, उन्हें निशुल्क राजकीय अस्पताल से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
गर्ग हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मुकेश गर्ग ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 30 बच्चों का 6 बच्चों के 5 बैच बनाकर इन्हें सोमवार से शुक्रवार को नियमित थैरेपी के लिए बुलाया जा रहा है। शनिवार को कॉमन क्लास में सभी बच्चों को बुलाया जा रहा है। जहां पर स्पीच थेरेपिस्ट राजकुमारी द्वारा निशुल्क स्पीच थेरेपी दी जा रही है। साथ ही बच्चों को एक्टिविटी ऑफ़ डेली लाइफ ग्रुप थेरेपी शनिवार को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि हर शनिवार को शाम को 6 बजे सेरेब्रल पाल्सी के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा और इस डिसऑर्डर से पीडि़त बच्चों के अभिभावकों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए एक लाइव फेसबुक पर प्रसारण किया जाता है। वह सभी बच्चे जो इस डिसऑर्डर से पीडि़त हैं वह ऑनलाइन परामर्श भी डॉक्टर गर्ग से ले सकते हैं। थैरेपी के लिए उपयुक्त पाए जाने पर ऐसे बच्चों को सेंटर पर बुलाकर फिजियो थेरेपी भी डॉक्टर गर्ग की टीम द्वारा प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में लॉयंस क्लब के सचिव ललित किशोर शर्मा, वीरेंद्र आर्य, राजेश मंगल, गर्ग हॉस्पिटल के मैनेजर मितेश वर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।