रनर्स क्लब का रनिंग चैलेंज 2 से, डे्रस का किया विमोचन

गंगापुरसिटी। रनर्स क्लब गंगापुरसिटी चैलेंज ग्रुप की ओर से 2 अक्टूबर से 50 दिवसीय रनिंग चैलेंज आयोजित होगा। बचपन पब्लिक स्कूल में रनिंग चैलेंज की डे्रस का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि चैलेंजर्स लवर्स अध्यक्ष संजय ठीकरिया व अभिषेक बंसल थे। अध्यक्षता बचपन पब्लिक स्कूल के निदेशक अवधेश शर्मा ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि गुप्ता ने यह कार्यक्रम क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करेगा। इसमें भागीदारी निभाने वाले व्यक्तियों को अन्य लोगों को इसके लाभ के बारे में बता कर उन्हें सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित करें। बचपन पब्लिक स्कूल के निदेशक ने आगे भी इस प्रकार के आयोजन में भागीदारी निभाने की बात कही। कार्यक्रम में 53 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। सभी सदस्यों से संकल्प पत्र भरवाया गया है।

READ MORE: REET EXAM नकल प्रकरण: दो आरोपी रिमांड पर, छह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

संयोजक नितेश मोदी ने फिटनेस चैलेंज स्पॉन्सर्ड डॉ. डी. सी. शर्मा (डीसी फिजियो केयर) का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे चर्च ग्राउंड पर डॉ. रवि गुप्ता द्वारा किया जाएगा। इस दौरान भारत विकास परिषद कुशालगढ़ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल. डॉ डी. सी. शर्मा, विष्णु अग्रसेन, व्यापार मंडल महामंत्री सुनील खुंटामार, आलोक मालधनी, सुरेंद्र मित्तल, कुलदीप गौतम, कमलेश गुप्ता, सत्य नारायण उपाध्याय, नंदकिशोर धोलेटा, कपिल गौतम, लोकेश सोगानी, दिवाकर शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे। संचालन कुलदीप गौतम ने किया।