हेल्थ मिनिस्टर गजेन्द्र सिंह खींवसर की मां का निधन

जयपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

Gajendra Singh Kheenwsar: जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Kheenwsar) की मां स्नेहलता सिंह (93 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पिछले कुछ दिनों से जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती थीं। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

पत्नी के निधन के बाद मां को खोने का गम

गौरतलब है कि इसी साल 5 जून 2025 को मंत्री खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का भी साइलेंट कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। पत्नी के अचानक निधन के बाद से ही मंत्री खींवसर शोकग्रस्त थे। अब मां के निधन ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है।

अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में चिकित्सकीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पार्थिव देह को खींवसर (पैतृक गांव) ले जाया जाएगा। यहां अंतिम दर्शन के बाद शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अस्पताल में पहुंचे अधिकारी और परिजन

Gajendra Singh Kheenwsar

स्नेहलता सिंह के निधन की सूचना मिलते ही मंत्री खींवसर स्वयं अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी, डॉक्टर्स और करीबी रिश्तेदार भी वहां मौजूद रहे। मंत्री ने इस दुखद घटना का उल्लेख सोशल मीडिया एक्स (Twitter) पर करते हुए अपनी मां के निधन की जानकारी दी।

परिवार और समर्थकों में शोक की लहर

93 वर्षीय स्नेहलता सिंह के निधन की खबर सुनकर खींवसर क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के करीबी और समर्थकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।