जयपुर में गणेश चतुर्थी की धूम, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 3100 किलो मेहंदी अर्पित

जयपुर. में गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार धूमधाम और परंपरागत उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर, श्री नहर के गणेश, गढ़ गणेश और परकोटा गणेश मंदिरों में भव्य तैयारियां की गई हैं। मंदिरों को आकर्षक सजावट, विशेष श्रृंगार, भक्ति संध्या और छप्पन भोग की झांकियों से सजाया गया है, जिससे भक्तों को अनूठे दर्शन मिलेंगे।

गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले 26 अगस्त को सभी मंदिरों में सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें गणपति को हजारों किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी और बाद में इसे प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटा जाएगा। वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन सुबह से देर रात तक पूजा-अर्चना, पंचामृत अभिषेक, विशेष श्रृंगार और भव्य आरती के आयोजन होंगे।

Read More: जम्मू में तवी नदी उफान पर, फोर्थ ब्रिज का किनारा टूटा

मोती डूंगरी गणेश मंदिर:
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्सव के अवसर पर गणपति को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की जा रही है। यह मेहंदी पाली के सोजत से विशेष रूप से मंगवाई गई है। पूजा के बाद शाम 7:30 बजे से मंदिर परिसर के पांच स्थानों पर प्रसाद रूप में मेहंदी का वितरण होगा। महिलाओं और कन्याओं के लिए अलग से पंक्ति की व्यवस्था की गई है।

इसी दिन मंदिर में भक्ति संध्या और रात्रि जागरण का आयोजन होगा, जबकि शयन आरती रात 10 बजे संपन्न होगी। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि गणेश जी का इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भगवान चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे और स्वर्ण मुकुट धारण करेंगे, जो साल में केवल गणेश चतुर्थी पर ही पहनाया जाता है। इसके अलावा उन्हें नौलखा हार पहनाया जाएगा जिसमें मोती, सोना, पन्ना और माणक जड़े हैं। यह हार महंत परिवार ने तीन महीने की मेहनत से तैयार करवाया है।