कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव का शुभारंभ, घर-घर गूंजे गजानंद के जयकारे

गंगापुर सिटी (खेमचन्द गोठवाल)। नसियां कॉलोनी स्थित श्री त्रिनेत्र गणेश मण्डल के तत्वावधान में बुधवार प्रातः 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव-2025 का शुभारंभ हुआ। परंपरा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के अवसर पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई, जो अनंत चतुर्दशी तक पूजन-अर्चन के बाद विधिवत विसर्जित की जाएगी।

मण्डल के संयोजक मगनलाल ने बताया कि इस बार 61 कलशों के साथ महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। यह यात्रा नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के सानिध्य में गंगेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बैंड-बाजे और डीजे साउंड के साथ गणेश स्थापना पांडाल तक पहुँची। वहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित केदार शास्त्री ने 7 फीट ऊँची गणेश प्रतिमा की स्थापना कराई।

गणेश महोत्सव का यह 21वाँ वर्ष है और प्रतिदिन सुबह-शाम श्री गणेश की आरती की जाएगी। मण्डल ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक झाँकियाँ सजाई जाएँगी। विशेष रूप से 5 सितम्बर को शाम 8 बजे 1100 दीपों से अखण्ड महाआरती आयोजित की जाएगी, जबकि 6 सितम्बर को सुबह 10 बजे से ढोल-नगाड़ों और झाँकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी।

यह शोभायात्रा नसियां कॉलोनी, रामदेवजी मंदिर और अस्पताल रोड होते हुए पुरानी अनाज मंडी तक पहुँचेगी और अंत में कैलादेवी स्थित कालीसिल में प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न होगी।

मण्डल के संयोजक एवं सदस्यों ने समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और शहर में शांति एवं सद्भाव बनाए रखें।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद रवि गोठवाल, टीकम गोठवाल, ताराचंद मिस्त्री, हीरालाल मिस्त्री, मनोज, तेजसिंह, महेश कालोत, शनि, भारत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।