गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब गंगापुर सिटी गरिमा द्वारा भव्य कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का रविवार शाम नहर रोड़ स्थित शिवम् मैरिज गार्डन में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों का तिलक लगाकर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सभी क्लब सदस्यों को ठाकुर जी की पोशाक भेंट की गई।
लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लायन मनीष सागवान द्वारा अपनी कार्यकारिणी के साथ गणपति जी एवं कृष्ण भगवान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मंच संचालन संयोजक मण्डल लॉयन पूजा खण्डेलवाल, लॉयन भावना गोयल, लॉयन शिल्पी जैन एवं लायन मनीषा गोयल ने किया। लॉयन नीलू गोयल ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। क्लब गरिमा के सदस्य लॉयन शिल्पी जैन, लॉयन क्षमा ओम अग्रवाल, लॉयन दिव्या वशिष्ठ, लॉयन ज्योति डंगायच ने राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां प्रदान की। लॉयन आशुतोष आर्य द्वारा अपनी गायकी से सभी सदस्यों का दिल जीत लिया। गरिमा परिवार के बच्चे मनस्वी, आश्वी, सखी, किंजल ने मनमोहक नृत्य से सभी का मनमुग्ध कर दिया। इस दौरान लॉयन डॉ. मनोज जैन का गत 14 अगस्त को आयोजित तिरंगा रैली का संयोजक के रूप में सफल आयोजन कराने के लिए अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम में बच्चों हेतु सर्वोत्तम राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मनस्वी शर्मा एवं सुपथ्य बंसल को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका लॉयंस क्लब के ज़ोन चैयरपर्सन लॉयन नितेश गोयनका एवं लॉयंस क्लब सार्थक के सचिव लॉयन ललित किशोर शर्मा ने निभाई। संयोजक मण्डल द्वारा कृष्ण लीला से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से उपस्थित सदस्यों का धार्मिक ज्ञान परखा गया।
इस अवसर पर वसुदेव बने लॉयन आशीष कुमार शर्मा द्वारा लड्डूगोपाल की प्रतिमा को अपने मस्तक पर धारण कर संगीतमय माहौल में नृत्य एवं पुष्प वर्षा के बीच झूले में विराजित करवाया। लॉयन पूजा खण्डेलवाल एवं लॉयन भावना गोयल ने कृष्ण जन्म पर बधाई नृत्य कर प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में कान्हा बने सुपथ्य बंसल ने दही-हांडी फोड़कर माहौल को ब्रजमय कर दिया।
लॉयन मनीष गोयल व उनकी बहिन मनीषा गोयल को लॉयन पूजा विनोद खण्डेलवाल की ओर से लड्डू गोपाल जी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। लॉयन पूजा विनोद खण्डेलवाल ने सभी लॉयन्स से प्रकृति की रक्षा के संकल्प के साथ गणपति (ईको फ्रेण्डली गणेश जी) को घर पर बुलाने का संदेश दिया। जिससे पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाया जा सके।
इस दौरान लॉयंस क्लब गरिमा में शामिल हुए नवीन सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय से प्राप्त सदस्यता प्रमाण पत्र एवं लेपल पिन वितरित किए गए। क्लब के चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया द्वारा क्लब अध्यक्ष लायन मनीष सागवान को लॉयंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रेषित उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया। लॉयन मुकेश राजाराम मीना को गाइडिंग लॉयन का नियुक्ति-पत्र एवं पिन प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमे सभी सदस्यों द्वारा अपने हाथों में दीपक लेकर भगवान श्रीकृष्ण की सामूहिक आरती की गई। क्लब गरिमा की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं संयोजक मण्डल को स्मृति स्वरुप पेंटिंग भेंट की गई। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब गरिमा के प्रशासक लॉयन कृष्ण कुमार गोयल द्वारा स्वादिष्ट भोजन के प्रबंधन की जिम्मेवारी निभाई।
इस अवसर पर लॉयंस क्लब करौली के सचिव लॉयन अभिषेक भगत, कोषाध्यक्ष लॉयन अभिषेक शर्मा तथा लायंस क्लब गरिमा के समस्त सदस्य उपस्थित थे।