डॉ. दिनेश गुप्ता ही रहेंगे चिकित्सालय के पीएमओ

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना द्वारा पंचायत समिति सभागार में सभी डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ की ली गई बैठक के दौरान पता चला कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेषता व आपसी ईष्र्या के कारण डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ में गुटबाजी पैदा करने के इरादे से स्वास्थ्यकर्मियों को गुमराह करने का व अनावश्यक उकसाने का कार्य कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में उनका यह कृत्य बहुत ही निन्दनीय है। यह समय राजनीति करने का नहीं है, ऐसे में विधायक मीना ने उनसे अपील की कि तमाम गंगापुर की जनता के जीवन को ध्यान में रखते हुए अनर्गल बयानबाजी नहीं की जाए, क्योंकि इससे अनावश्यक भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों को आघात पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि यह समय हम सब लोगों को एकजुट होकर लडऩे का है। कुछ लोग जानबूझकर डॉ. दिनेश गुप्ता को टारगेट करके पीएमओ के पद से हटाना चाहते हैं जबकि कोरोना वायरस से लडऩे में और इस संकट की घड़ी में डॉ. दिनेश गुप्ता की कत्र्तव्य परायणता की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। डॉ. गुप्ता ने स्थिति को संभालने के लिए अपने जीवन को दाव पर लगा रखा है। ऐसे में उनके प्रति फैलाई जा रही नकारात्मक सोच वालों के इरादों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
विधायक रामकेश मीना ने जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ से दूरभाष पर वार्ताकर गंगापुर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्साकर्मियोंं को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए कहा, जिससे वे अपने कत्र्तव्य को निर्वाद रूप से निभा सके। विधायक द्वारा ली गई बैठक का सार्थक परिणाम शनिवार को देखने को मिला कि सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से लडऩे के लिए उत्साहित नजर आए, इससे उम्मीद जगी है कि गंगापुर जल्द ही कोरोना मुक्त होगा, इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।