पार्षद की पहल पर वार्डवासियों के सहयोग से कुए की पेयजल के लिए कराई गई सफाई
Gangapur city News: कोरोना महामारी के दौरान गंगापुर शहर में आमजन को सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का पालन करने के साथ-साथ कई स्थानों पर पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में वार्ड 49 व 50 में राजकीय महाविद्यालय के पास स्थित पटवा कॉलोनी, काजी कॉलोनी, कोली मोहल्ला, मल्होत्रा मोहल्ला सहित वार्डवासियों द्वारा वहां स्थित कुए से गन्दा पानी प्राप्त कर पेयजल के लिए काम में लिया जा रहा था।
इस प्रकार का प्रकरण स्थानीय वार्ड पार्षद गोविन्द पाराशर को सूचित होने पर उन्होंने अतिशीघ्र ही नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के सानिध्य में आर्थिक सहयोग व वार्ड के आमजन के भावनात्मक सहयोग से मशीनी उपकरणों का प्रयोग करके कुए को तत्काल साफ कराया गया। अब वार्डवासियों को गंदे पानी पीने की बजाय शुद्ध स्वच्छ जल की प्राप्ति होना संभव हो पाया है।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय पार्षद पाराशर द्वारा वार्डवासियों का नेतृत्व करते हुए वार्ड परिक्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (वाटर बॉक्स) द्वारा अमृत योजना के तहत पाइप लाईन नहीं डाली गई है। उसे भी विभाग के अधिकारियों से ज्ञापन देने के पश्चात वार्तालाप कर अतिशीघ्र पाइपलाइन डाले जाने हेतु आग्रह किया गया।
इस पेयजल की समस्या के निराकरण के पुण्यार्थ कार्य को सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा अपने आर्थिक सहयोग के माध्यम से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय वार्डवासियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया। साथ ही पुण्यार्थ कार्य का माध्यम बने पार्षद गोविंद पाराशर का भी माला एवं साफा पहनाकर उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि पेयजल किल्लत सहित नगरपरिषद क्षेत्र में हर प्रकार की आमजन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए शहरवासियों के सहयोग हेतु नगरपरिषद परिवार हमेशा सहयोगी भावना से तत्पर रहेगा। इस अवसर पर पार्षद के साथ मनीष सिघंल, अशोक जोशी, रामोतार राजपूत, शिवकुमार जंगम, ललित कुमार शर्मा, टीकम सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।