गंगापुर सिटी रेल विकास को गति देने हेतु क्षेत्रीय विकास मंच ने सौंपे दो महत्वपूर्ण ज्ञापन, रेलवे ने दिए आश्वासन

गंगापुर सिटी। क्षेत्रीय विकास मंच समिति, गंगापुर सिटी ने रेलवे से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर दो विस्तृत ज्ञापन रेल मंत्रालय के सार्वजनिक शिकायत प्रकोष्ठ के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे। समिति ने क्षेत्र की रेल सुविधाओं, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं को तेजी देने की मांग करते हुए कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने रखे।

मालगाड़ी संचालन हेतु मुख्यालय पुनः स्थापित करने और नया माल गोदाम बनाने की मांग

समिति ने कहा कि गंगापुर सिटी दिल्ली–मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, लेकिन यहां का पुराना विशाल माल यार्ड और गोदाम अब सीमित होता जा रहा है।
ज्ञापन में निम्न प्रमुख बातें उठाई गईं-

  • गंगापुर सिटी में मालगाड़ियों के संचालन का मुख्यालय पुनः स्थापित किया जाए।
  • स्टेशन परिसर में उपलब्ध विशाल खाली रेलवे भूमि का उपयोग माल संरचना, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक हब के रूप में किया जाए।
  • क्षेत्र के व्यापार, किसानों और उद्योगों को लाभ पहुंचाने हेतु नया आधुनिक माल गोदाम शीघ्र बनाया जाए।

समिति ने यह भी कहा कि गंगापुर सिटी को लॉजिस्टिक-सेंटर के रूप में विकसित करना रेलवे और पूरे पूर्वी राजस्थान के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।

धौलपुर–गंगापुर सिटी नई रेल लाइन परियोजना का दूसरा चरण 18 माह से लंबित

दूसरे ज्ञापन में समिति ने धौलपुर–गंगापुर सिटी नई रेल लाइन परियोजना के द्वितीय चरण की डीपीआर (सर मथुरा–गंगापुर सिटी) पिछले 18 महीनों से लंबित रहने पर चिंता जताई।

समिति ने बताया-

  • इस परियोजना को वर्ष 2011 में स्वीकृति मिली थी।
  • इसका प्रथम चरण लगभग पूरा हो चुका है।
  • द्वितीय चरण की स्वीकृति न मिलने से रेलवे को लगभग 20 अरब रुपये की हानि हो रही है।
  • परियोजना में देरी से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास और यात्री सुविधाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

समिति ने परियोजना में देरी के कारणों की CBI या केंद्रीय सतर्कता आयोग से जांच कराने की मांग भी उठाई।

वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए महत्वपूर्ण आश्वासन

बैठक के दौरान कार्यकारी निदेशक विकास कुमार जैन ने समिति की बातों को गंभीरता से सुना और कई आश्वासन दिए। उन्होंने कहा—

  • गंगापुर सिटी में नई लूप लाइनों का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी।
  • दौसा–गंगापुर सिटी रेल मार्ग का विद्युतीकरण अंतिम चरण में है। विद्युतीकरण के बाद इस रूट पर अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा।
  • नए माल गोदाम प्रस्ताव पर रेलवे सकारात्मक तौर पर विचार कर रहा है और संबंधित विभागों को प्राथमिकता आधारित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी की भौगोलिक एवं परिचालनिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए रेलवे आवश्यक कदम उठाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये सदस्य

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में—

  • डॉ. हेमंत शर्मा (संस्थापक)
  • श्यामलाल मीणा (अध्यक्ष)
  • घनश्याम मेठी (कोषाध्यक्ष)
  • ईश्वर लाल शर्मा (संरक्षक)
  • प्रहलाद लाल गुप्ता
  • मटरू मल मीणा
  • नरेश दुबे (समाजसेवी)
  • लक्ष्मीकांत शर्मा (पत्रकार)

सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

क्षेत्रीय विकास मंच को आशा-रेलवे लेगा सकारात्मक निर्णय

समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि रेलवे मंत्रालय शीघ्र निर्णय लेकर गंगापुर सिटी के रेल नेटवर्क, व्यापार, रोजगार, और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा तथा पूर्वी राजस्थान के समग्र विकास को गति प्रदान करेगा।