
गंगापुर सिटी में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों ने पॉलिथीन का बहिष्कार करने और पेड़ लगाने का किया संकल्प
गंगापुर सिटी। मानव सेवा संस्थान और नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल के संयुक्त तत्वावधान में शहर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए 400 कपड़े के थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर नगरवासियों ने पॉलिथीन का बहिष्कार करने और वर्ष में कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. राहुल गुप्ता (होम्योपैथिक) ने बताया कि यह कार्यक्रम सब्जी मंडी नेहरू पार्क के पास आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे पॉलिथीन का उपयोग बंद करें और अपने घरों तथा आसपास की सफाई में सक्रिय भूमिका निभाएं।
सभापति ने कहा कि शहर की नालियों और नालों में पॉलिथीन के अंधाधुंध उपयोग के कारण जाम की स्थिति बन गई है। कचरे के पॉइंट पर अधिकांश कचरा पॉलिथीन से भरा दिखाई देता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा सही जगह डालें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका ने कहा कि “क्लीन गंगापुर, ग्रीन गंगापुर” का सपना केवल पॉलिथीन का बहिष्कार करके ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने मानव सेवा संस्थान की पहल की सराहना की और कहा कि यह शहर के पर्यावरण संरक्षण में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिक शामिल हुए और लोगों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने संकल्प व्यक्त किए। मुख्य अतिथि शिवरतन अग्रवाल के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे विजय गोयल, नरदेव गुप्ता, प्रमोद मोदी, आलोक मालधनी, विनोद आपणो, विमल पारले, महेंद्र दीक्षित, महेश आरेड्या, शिवचरण गुप्ता, सुनील मित्तल, राधारमण शर्मा, संतोष बंसल, देवेन्द्र सीए, राजेंद्र नरूका आदि मौजूद रहे।
इस पहल के माध्यम से नागरिकों में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और गंगापुर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।