गंगापुर सिटी। सर्वसमाज की 141 बेटियों को गोद लेकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे, सवाई माधोपुर जिले में नारी सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल करने, पीडि़त मानवता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहने पर सैनी (माली) समाज के जिलाध्यक्ष सीएल सैनी को आज स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव, टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखवीर सिंह जोनापुरिया एवं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
अभिनव व्यक्तित्व के धनी सीएल सैनी का सम्मानित होना गंगापुर सिटी के लिए गौरव की बात है। बढ़ती कलम की पूरी टीम की ओर से सीएल सैनी और उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।