पेंशनर्स RGHS में शीघ्र कराएं रजिस्टे्रशन

गंगापुरसिटी। राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद दुबे ने पेंशनर्स को आरजीएचएस में अतिशीघ्र रजिस्टे्रशन कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश पेंशनर्स अभी तक आरजीएचएस मे रजिस्ट्रेशन नही करवा पाए हैं। इस समस्या को लेकर राजस्थान पेंशनर समाज के शीर्ष पदाधिकारियों ने वित्त विभाग व आरजीएचएस के अधिकारियों से बात कर अवगत करवाया गया कि हॉस्पिटलों में पूरी तैयारी भी नही हो पाई है और मेडिकल डायरी से दवा की व्यवस्था 30 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी। इससे पेंशनर्स को काफी परेशानी होगी। अध्यक्ष दुबे ने बताया कि अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र गाइडलाइन जारी हो जाएगी और आगामी दो माह तक आउटडोर के लिए दोनों व्यवस्था रख दी जाएगी।आश्वासन के अनुसार डायरी की व्यवस्था दिसम्बर 2021 तक चलेगी। उन्होंने पेंशनर्स से आरजीएचएस में अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

सभी 106 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
सवाई माधोपुर।
जिले में गुरूवार को जांचें गए सभी 106 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना का 1 ही एक्टिव केस है, जो होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि संक्रमण लगातार घटा है। इसका कारण व्यापक टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि जब तक 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 टीके की दोनों डोज नहीं लग जाती है हमें मास्क, 2 गज दूरी, सेनेटाइजेशन सम्बंधी प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करनी है। उन्होंने सभी पात्रों को दोनों टीके लगवाने की अपील की है।