AIRF ने रेलमंत्री से की मांग- सभी रेलकर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए तत्काल वैक्सीनेशन कराएं

कोटा। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को शीघ्रता से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया जाए, क्योंकि इस संक्रमण से देश भर में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं और लगभग दो हजार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।
रेल कर्मचारियों का सबसे बड़ा फेडरेशन AIRF के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से दूरभाष पर बात की और कहा कि रेलकर्मी भी कोरोना योद्धा हैं और महामारी में जान जोखिम में डाल कर रेल सेवाओं को तेजी से परिचालित करने तथा ऑक्सीजन व माल परिवहन में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें एवं उनके परिवार को शीघ्रता-शीघ्र कोविड का टीका लगाया जाए।
इस संबंध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि AIRF के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेलमंत्री से कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि रेल कर्मचारी फ्रंट लाइन वर्कर हैं लेकिन उन्हें और उनके परिवारजनों को टीका नहीं मिल रहा है। इस पर रेलमंत्री ने मिश्रा को बताया कि वह पहले ही सीआरबी को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए कह चुके हैं, जिस पर मिश्रा ने रेलमंत्री को बताया कि हमारे GM और DRM टीकाकरण के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकारें बिलकुल सहयोग नहीं कर रही हैं। आप राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके वैक्सीन देने के लिए कहें।

READ MORE: प्रज्ञा एकेडमी की कोरोनाकाल की प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान एक पहल

नहीं तो रेलवे अपने स्तर पर खरीदे वैक्सीन
गालव ने बताया कि AIRF महामंत्री मिश्रा ने रेलमंत्री को कहा है कि यदि राज्य सरकारें सहयोग नहीं करती हैं तो रेलवे अपने स्तर पर खुद वैक्सीन खरीदें और उसकी निगरानी करे। इस मामले में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। रेलमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले को तेजी से हल करने का प्रयास करेंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल मंडल में हर रेलकर्मी को लगेगा टीका
वहीं दूसरी तरह WCREU के महामंत्री मुकेश गालव द्वारा प.म.रे. के महाप्रबंधक को लगातार WCR के सभी रेल कर्मचारियों के टीकाकरण करने के लिए लगातार पत्राचार किया जाता रहा, जिसके बाद WCR प्रशासन ने मध्य प्रदेश शासन से इस संबंध में चर्चा की। अंतत: 13 मई को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने पमरे के जबलपुर व भोपाल मंडल अंतर्गत एमपी क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी रेल कर्मचारियों को वैक्सीनेशन करने के निर्देश जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी को दिए गए हैं।

और भी ढेर सारी खबरें… पढऩे के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें…

WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/

APP LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US                        

YOUTUBE LINK: https://www.youtube.com/channel/UCbnnxxxZS5aSQfcyrBXKTow

FACEBOOK LINK: https://www.facebook.com/BadhtiKalam