महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की अच्छी पहल

शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए महिलाओं में उत्साह


गंगापुर सिटी।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मौके पर माली (सैनी) समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल सैनी, नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र तंवर, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटा व वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने की।
ओसवाल मेरिज होम में एक जून से 15 जून तक लगने वाले इस शिविर में सिलाई, मेहन्दी, केक मेकिंग, डांस व ब्यूटीशियन आदि विधाओं को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जाएगा। शिविर में सर्वसमाज की किसी भी आयु वर्ग की बालिकाएं व महिलाएं भाग ले सकती हैं। प्रशिक्षण का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

अब तक करीब 200 का पंजीकरण किया जा चुका है। पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। सपना बंसल व ज्योति खण्डेलवाल पंजीकरण का कार्य बखूबी निभा रही हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संगठन की अच्छी पहल है।
सैनी (माली) समाज के जिलाध्यक्ष सैनी ने कहा कि महिलाओं ने कहा कि महिलाओं में उत्साह बना रहे व आत्मनिर्भरता की ओर से कदम बढ़ाए रखने में यथासम्भव सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समय का सदुपयोग करने का यह अच्छा उपक्रम है। भामाशाह व एमडी तंवर ने कहा कि महिलाओं के संवर्धन एवं उनके उत्थान के लिए संस्था के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि जैन ने शिविर के उद्देश्य को सराहा। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर हर सम्भव मदद करने की बात कही।


संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुप्ता ने सभी अतिथियों, संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे अधिक संगठन में सदस्य बनाने पर बधाई दी व शिविर के आयोजन की सराहना की।
संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने शिविर संचालन में सहयोग के लिए छगनी बरडिया का आभार जताया।
शिविर में रक्षा बरडिया, निरुपमा सर्राफ, रत्ना अग्रवाल, रीना पल्लीवाल, ममता खण्डेलवाल, सुमन दुसाद, ममता जैन, रेणु मित्तल, भावना गोयल, नीरु जैन, पिंकी गुप्ता, अल्पना मंगल, सरिता विजयवर्गीय, कृष्णा गर्ग, सरोज बंसल, सीमा, सुनीता, हेमा, मोनिका जैन, रमला गोयल, संतोष डांस,, पुष्पा, वंदना, रचना, गुंजन आदि सदस्य मौजूद थीं।