SBI से गुड न्यूज: कार, गोल्ड और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म, जानिए छूट के लिए क्या करना होगा

भारत के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कार, गोल्ड और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया है। यह छूट उन ग्राहकों को दी जाएगी, जो बैंक के योनो एप के माध्यम से आवेदन देंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए बैंक ने सोमवार को कई अन्य छूट की भी घोषणा की। होम लोन सेंग्मेंट में मंजूर हो चुके प्रोजेक्ट्स में फ्लैट खरीदने के लिए SBI कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेगा। बेहतर क्रेडिट स्कोर वालों को दर में और 10 आधार अंकों की छूट मिलेगी। योनो से आवेदन करने पर होम लोन ग्राहकों को पांच आधार अंकों की अलग से बचत होगी। कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को एसबीआइ 7.5 प्रतिशत की निचली दर पर लोन देगा। बैंक चुनिंदा कार मॉडल्स पर ऑन-रोड फाइनेंसिंग सुविधा देगा। SBI फिलहाल 7.5 प्रतिशत की दर पर गोल्ड लोन की सुविधा दे रहा है। पर्सनल लोन की दर 9.6 प्रतिशत निर्धारित की गई है। बैंक के एमडी (रिटेल व डिजिटल बैंकिंग) सीएस शेट्टी ने कहा कि बैंक ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर कदम बढ़ा रहा है। होम लोन के क्षेत्र में SBI की भागीदारी 34 प्रतिशत है। ऑटो लोन में बैंक की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।

इस खबर के अलावा देश-विदेश, प्रदेश व आसपास खबरों से अपडेट रहने के लिए बढ़ती कलम की एप का लिंक क्लिक करें और डाउनलोड करें..
👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam