खुशखबर: गंगापुर सिटी अस्पताल जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत

-विधायक ने कहा क्रमोन्नति से क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ
गंगापुरसिटी।
राज्य सरकार ने विधायक रामकेश मीना की अभिशंसा पर यहां के उपजिला स्तर के चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया है।
विधायक मीना ने बताया कि इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने से यहां के अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं में विस्तार होगा। अस्पताल में पलंगों की संख्या वृद्धि के साथ चिकित्सकों, नर्सेज सहित अन्य स्टॉफ की संख्या में वृद्धि होगी। इससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। गौरतलब है कि गंगापुरसिटी चिकित्सालय में स्थानीय उपखंड क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों से भी रोगी उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में उन्हें भी चिकित्सालय क्रमोन्नति का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राज्य सरकार की ओर से यहां प्राइमरी ट्रोमा सेन्टर भी स्वीकृति किया गया था।