गोपाल भाई स्लेट का विधानसभा चुनाव लडऩा तय

भाजपा टिकट देती है तो ठीक है नहीं तो निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे
गंगापुर सिटी।
समाजसेवी गोपाल भाई स्लेट ने कहा कि उनका 2023 में गंगापुर सिटी से विधानसभा चुनाव लडऩा तय है। इतना ही नहीं भाजपा टिकट देती है तो ठीक है नहीं तो निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे।
गोपाल भाई स्लेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मेें कहा कि वे कई वर्षों से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। अब वे घर-गृहस्थी के कार्यों से मुक्त हो गए हैं। अब वे सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं।

उनका कहना है कि सामाजिक सेवाकार्यों के तहत गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मेंं पेयजल समस्या को दूर करने के लिए हैण्डपम्प लगवाएंगे। उनका 2023 अगस्त तक 200 हैण्डपम्प लगाने का लक्ष्य है, जिसे वे पूरा करेंगे। उनका कहना है सर्वे कराकर जल्द ही हैण्डपम्प लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्या अधिक है, वे उनके व्हाट्सएप नम्बर 94140 32036 पर भेज सकते हैं। हैण्डपम्प लगाने के बाद यदि वह खराब होता है तो उसके लिए तकनीकि टीम भी रखी जाएगी, जिससे समस्या का समाधान तुरन्त हो सके।
सामाजिक सरोकार के तहत वे विधानसभा क्षेत्र की विधवा महिलाओं को 5-5 किलो आटा बाटेंगे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे भू-माफिया के कारनामों को शीघ्र उजागर करेंगे। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने का भरसक प्रयास करेंगे।