गंगापुर सिटी। ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नसिया कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में रखी गई। महामंत्री नरेश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण धर्मशाला के समस्त दुकानदारों ने लिखित रूप से आवेदन करते हुए समाज से कोरोना काल में उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित होने के कारण उनकी दुकानों के किराये को उनके द्वारा दी गई अग्रिम राशि में से समायोजित करने का आग्रह किया गया था।
इस पर बैठक में सर्वसम्मति से पटवा बाजार स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में व्यवसायिक दुकानों के एक वर्ष के किराये को समस्त दुकानदारों द्वारा पूर्व में जमा कराई गई अग्रिम राशि में समायोजित करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।
साथ ही बैठक में श्री गोपाल महंत को परशुराम सेना का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया और सात दिवस में उन्हें अपनी कार्यकारिणी बनाकर घोषित करने के लिए कहा गया। गोपाल महंत का उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष युगल किशोर शर्मा, महामंत्री नरेश शर्मा और भंडारी कौशल पाराशर, वेद प्रकाश आर ओ, हरि गोपाल शर्मा, महेंद्र शर्मा, श्याम सेवा, सुरेश शर्मा, गोपाल बुकसेलर, विष्णु गुरु जी, गोविंद पाराशर, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राकेश जैमिनी, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, बालकृष्ण शर्मा, गिर्राज शर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, शिव चरण शर्मा, राजेंद्र सहारिया, हनुमान द्विवेदी, विशम्भर पांडे, विनोद गंगाजी उपस्थित थे।