सवाईमाधोपुर। जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को उप जिला अस्पताल, गंगापुर सिटी पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा वैक्सीनेशन कर रहे एवं लगवा रहे मेडिकल तथा पैरा मेडिकल स्टाफ का उत्साह बढाया।
प्रभारी मंत्री के अस्पताल में आने तक 25 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका था। उन्होंने 26वें व्यक्ति इमरान को टीका लगवाया । उन्होंने काफी देर तक ऑब्जर्वेशन रूम में इमरान से बातचीत भी की। अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने उन्हें पंजीकरण तथा वेटिंग कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा ऑब्जर्वेशन कक्ष का अवलोकन करवाया तथा टीकाकरण प्रक्रिया के प्रोटोकॉल तथा विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी।निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने बताया कि वैज्ञानिकों ने मानवता को बचाने के लिये टीका बनाया है। प्रत्येक व्यक्ति इससे संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें। स्थानीय विधायक रामकेश मीणा ने बताया कि आमजन को टीकाकरण कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दे ताकि कोई असामाजिक तत्व इसके बारे में अफवाह न फैला सके।