जीपीएफ पेपरलैस हुआ

सवाईमाधोपुर। जीपीएफ के सवाईमाधोपुर जिला कार्यालय में राज्य बीमा ऋण, जीपीएफ स्थायी और अस्थायी आहरण व सेवानिवृत पश्चात खोले जाने वाले खातों के आहरण के प्रार्थना पत्रों की पेपरलैस व्यवस्था की गई है।
जीपीएफ के संयुक्त निदेशक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाइट www.sipf.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को इस नई व्यवस्था के प्रावधान समझ कर उनका क्रियान्वयन करने की बात कही है।

मास्क वितरण कर एडवाईजरी की पालना के लिये किया जागरूक
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद कार्मिकों ने नगर परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए आमजन को वार्डों में मास्क वितरित किये। अभियान के तहत हाउसिंग बोर्ड एरिया, खेरदा खण्डार बस स्टेण्ड राजबाग तथा शहर के अन्य कई स्थानों पर मास्क का वितरण किया गया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों को एडवाईजरी की पालना करने के लिए आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि पालना नहीं करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
आयुक्त ने बताया कि बिना के मास्क के पाए जाने पर पांच सौ रूपए का चालान काटा जा रहा है। कोेरोना के बढते प्रभाव रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर सहयोग की अपेक्षा की गई है।