
अर्पण सेवा संस्थान व एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ समारोह
गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले के 13 ढाणियों सहित 7 गांवों में अर्पण सेवा संस्थान व एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के तहत वजीरपुर तहसील में विकास कार्यों की सौगात दी गई। इस अवसर पर ग्राम खोरपुरा, खेड़ला व मेड़ी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
खोरपुरा में लर्निंग रिसोर्स सेंटर की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सीखने के नए अवसर प्रदान करना है। खेड़ला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिससे बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा में सहायता मिलेगी। वहीं, मेड़ी गांव में भी लर्निंग रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ हुआ, जो स्थानीय बच्चों के लिए शिक्षा और कौशल विकास का केंद्र बनेगा।

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन से सीनियर मैनेजर विपिन विजयान, खण्ड विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर, आशान्वित ब्लॉक प्रभारी यशश्वी अग्रवाल, डॉ. चंद्र शेखर मीना और अर्पण सेवा संस्थान के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।
अतिथियों ने इन परियोजनाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये केंद्र गांवों के बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। इस पहल से शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण समुदायों को सशक्त किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों व ग्राम विकास समिति के सदस्यों द्वारा इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह पहल बच्चों के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगी। अर्पण सेवा संस्थान और एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन की इस साझेदारी से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। इस दौरान बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी आदि के किट वितरित किए गए।
इस दौरान परियोजना अभियंता शक्ति सिंह, मदन सिंह, संजीव कुमार, खैयालो बाई, पूनम वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक, नवीन सिंह, सियाराम शर्मा, मान सिंह व वालंटियर्स राजकुमारी, रीना, संजय जाट, जोगेंद्र जाट आदि का सहयोग रहा।
