Gujarat Election: गुजरात में भारी जीत से उत्साहित CM केजरीवाल का सूरत में रोड शो आज

Gujarat Election: गुजरात के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज वहां रोड शो करने जा रहे हैं। गुजरात में APP की जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई है। सूरत में APP ने नगर निकाय के चनाव में 27 सीटें जीती हैं। आप ने गुजरात की 6 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 प्रत्याशी उतारे थे और उसे सूरत में 70 सीटों पर जीत मिली हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई है। दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। गुजरात दौरे पर पहुंचकर सीएम केजरीवाल दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे, जो मानगढ़ चौक से शुरू होकर तकशिला कॉम्प्लेक्स पर खत्म होग। दिल्ली सीएम ने कहा कि हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे।

यह भी पढ़ें: Corona in Delhi: दिल्ली में भी बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मरीज, डरा रहे आंकड़े

निजी तौर पर मैं मुलाकात करने और आप का शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत दौरे पर हूं। बता दे कि गुजरात में 6 नगर निगम में कुल 2,276 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। कोरोना महामारी के बीच हुए 6 नगर निगमों में 42.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। गुजरात में चुनाव लड़ने वालों में बीजेपी से 577, कांग्रेस से 566, आम आदमी पार्टी से 470, राकांपा से 91, 228 निर्दलीय और अन्य दलों से 353 प्रत्याशी शामिल हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US