हनुमान बेनीवाल का ऐलान: राजस्थान में पंचायत चुनाव में RLP करेगी मुकाबला

जयपुर। राजस्थान में आगामी पंचायत और निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रदेशभर में बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ रैलियों का आयोजन करेगी। शनिवार को जयपुर में RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए वर्तमान राजनीतिक हालात और पार्टी की रणनीति पर विस्तार से बात की।

⚡ हनुमान बेनीवाल का तीखा तंज

बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की नजदीकियों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भजनलाल जी के काफी नज़दीक हो गए हैं और उनका लक्ष्य अब सिर्फ़ मुख्यमंत्री के साथ हवाई जहाज में घूमना रह गया है। वहीं RLP संघर्ष और लड़ाई से पीछे नहीं हटती, चाहे जान ही क्यों न चली जाए।

📌 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और पेपर लीक

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में पिछले 122 दिनों से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं का धरना जारी है। उन्होंने राज्यपाल और लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पेपर लीक मामले में कई राजनेताओं के नाम सामने आए हैं, और कई कॉपियां गाय-बिल्ली आदि ने खा ली हैं।

🛑 दिव्यांग सर्टिफिकेट घोटाला

बेनीवाल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लेकर कई लोग सरकारी नौकरी में बैठे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन मामलों की जांच की जाए। उनका कहना था कि कांग्रेस और बीजेपी केवल वोट चोरी के नारे पर ध्यान दे रही हैं।

🗳️ पंचायत चुनाव में जीत का दावा

RLP नेता ने दावा किया कि इस बार राजस्थान में पंचायत चुनाव में पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि जनता और युवाओं की समस्याओं पर केवल RLP ध्यान दे रही है, और पार्टी 2028 में कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देने के लिए नई ताकत खड़ी करेगी।

🔹 आगामी रैलियां और रणनीति

बेनीवाल ने बताया कि RLP कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जितने भी दल हैं, उनके साथ मिलकर प्रदेशभर में रैलियों का आयोजन करेगी। उनका कहना था कि पार्टी जनता के मुद्दों को उठाते हुए चुनावी रणनीति बनाएगी।