खुश खबर: नवीन विद्यालय में सीए कक्षाओं का अध्यापन प्रारम्भ

गंगापुर सिटी। स्थानीय नसिया कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 दिसम्बर से सीए एवं सीए फाउण्डेशन कोर्स का अध्यापन प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके लिए योग्य एवं अनुभवी फैकल्टी सीए देवेन्द्र गोयल-अर्थशास्त्र, सुरेन्द्र गोयल-व्यापारिक सन्नियम एवं पत्राचार, अभिषेक गर्ग- मैथ्स एवं लॉजिकल रीजनिंग एवं लेखाशास्त्र के प्रख्यात शिक्षक गोविन्द गुप्ता द्वारा इसका अध्यापन कराया जाएगा।
प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद गर्ग ने बताया कि सीए की पढ़ाई करने के लिए शहर एवं आसपास के छात्रों को जयपुर या अन्य शहरों में जाना पड़ता है जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है एवं मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है। इसी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय द्वारा सीए कोर्स का अध्यापन प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके रजिस्ट्रेशन विद्यालय में प्रारम्भ हो चुके हैं।
साथ ही आपने बताया कि एक दिसम्बर से इसी क्रम में TALLY कोर्स भी करवाया जा रहा है, जिसके साथ में MARG तथा SARAL जैसे महत्वपूर्ण अकाउन्टिंग सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद विद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 3 अकाउन्टिंग सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण देने वाला यह पूरे जिले में एक मात्र केन्द्र होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय के 12 छात्र-छात्राएं सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बन चुके हैं।