प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओं पर प्रभारी चिकित्सक को सुनाई खरीखोटी

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवांजना चौड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचते कलेक्टर।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवांजना चौड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचते कलेक्टर।

नियमित केन्द्र पर रहकर मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवांजना चौड का औचक निरीक्षण किया। यहां चिकित्सक के चिकित्सालय में नहीं रहने की शिकायत मिलने तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं होने पर चिकित्सक को खरीखोटी सुनाते हुए मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने पीपीपी मोड पर संचालित रवांजना चौड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा वितरण काउंटर, आउटडोर, लेबर रूम, प्रयोगशाला सहित अन्य कक्षों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को जांचा। कलेक्टर ने केन्द्र के प्रभारी से पीएचसी में होने वाली मासिक डिलीवरी, प्रयोगशाला में की जाने वाली जांच सुविधा तथा दवाईयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने केन्द्र की एएनएम, मेल नर्स तथा अन्य कार्मिकों को नियमित रूप से निर्धारित पोशाक में आने, परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्मासिस्ट से मरीजों को दी जाने वाली निशुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली दवाई के डोज के संबंध में सवाल जवाब किए।
पीएचसी प्रभारी से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सात दिवस में व्यवस्थाएं सुधारें, वे दुबारा निरीक्षण करेंगे तब सभी व्यवस्थाएं दुरस्त मिलनी चाहिए।
ग्रामीणों ने भी चिकित्सालय में चिकित्सक के नहीं मिलने तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की शिकायत कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच प्रयोगशाला के संबंध में लेब टेक्नीशियन से सवाल जवाब भी किए।