हेल्पजोन की शुरुआत 26 से

लॉयन्स क्लब गरिमा की पहल

गंगापुर सिटी। निर्धन एवं समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा के संकल्प के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉयन्स क्लब गरिमा द्वारा हेल्पजोन सेंटर की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा केंद्र 26 दिसंबर से नहर रोड स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के पास आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।
क्लब अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पजोन का शुभारंभ 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो आपके पास कपड़े या अन्य उपयोगी सामान अधिक है, वह यहाँ छोड़ जाएँ और जो आपकी आवश्यकता का है, वह यहाँ से ले जाएँ।
इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक सहायता उपलब्ध कराना है।
हेल्पजोन के संचालन के लिए लायन मनीष सागवान को संयोजक तथा लायन मनीष गोयल को सह- संयोजक नियुक्त किया गया है।वहीं, क्लब सचिव वीरेन्द्र कुमार आर्य ने भामाशाहों एवं समाजसेवियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दान स्वरूप कपड़े, जूते, कंबल व उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक लाभ पहुँचाया जा सकता है।
लॉयन्स क्लब गरिमा की यह पहल न केवल सामाजिक सहयोग की भावना को मजबूत करती है, बल्कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत भी साबित होगी। क्लब ने आमजन से अपील की है कि वे इस मानवीय प्रयास में सहभागी बनें और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुँचाने में सहयोग करें।