पूर्णिया में कारी कोसी नदी का Horror: मिट्टी खुदाई से पांच लोगों की मौत

पूर्णिया. के कुम्हार टोली में शुक्रवार को कारी कोसी नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्ची, महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। अभी तक चार शव बरामद हो चुके हैं, एक की तलाश जारी है।

घटना तब हुई जब गौरी नाम की लड़की नदी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए भाई, मामी सुलोचना देवी, फुफेरा भाई सचिन और शेखर भी कूदे और सभी डूब गए।

Read More: साहेबगंज में नाबालिग बच्चों का चलती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट वायरल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बांध निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नदी से मिट्टी काटकर 20-25 फीट गहरा गड्ढा बना दिया था। डीएम अंशुल कुमार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और लापरवाही पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक आफाक आलम ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्होंने इंजीनियरों और ठेकेदार पर सीधे आरोप लगाए।