आई.आई.टी. जेईई मेन में डी.एस. साईंस अकेडमी ने फिर दिया 12वीं के साथ राज्य में शानदार परिणाम

गंगापुर सिटी। हाल ही में एनटीए द्वारा घोषित आईआईटी जेईई नतीजों में डीएस साइंस अकेडमी ने 175 सलेक्शन देकर अपने खुदके पिछले सत्र बनाये 171 के चयन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एकेडमी निदेशक उमेश शर्मा ने दावा किया है कि राजस्थान में डीएस साइंस अकेडमी एकमात्र ऐसा स्कूल है जो पिछले 5 सत्रों से आईआईटी जेईई मेन में सलेक्शन का शतक लगा रहा है।
अकेडमी के छात्र प्रजल सिंघल पुत्र संजय सिंघल, मण्डावरी (लालसोट) ने 105वीं, विवेक कुमार सिंघल पुत्र कमलेश गुप्ता, पिपलाई 278वीं, सक्षम बिंदल पुत्र विश्वनाथ गुप्ता ने 760वीं, भानू बिंदल पुत्र विश्वनाथ ने 1879वीं, पंकज कुमार गोयल पुत्र अजय कुमार गुप्ता ने 3827वीं, अमन कुमार गोयल पुत्र बालकृष्ण गोयल 3873वीं, आयुष जैन पुत्र जगदीश प्रसाद जैन ने 4427वीं, हर्ष चतुर्वेदी पुत्र नवीन कुमार चतुर्वेदी 4593वीं, अंजली गुप्ता पुत्री गिरधारी लाल गुप्ता 4660वीं, पवन गर्ग पुत्र मुकेश गर्ग ने 4745वीं रेंक दी हैं।
गौरतलब है कि सामान्य वर्ग में 500 रेंक के अन्दर अकेडमी के 2 छात्र चयनित हुए हैं। एसटी वर्ग में छात्र प्रियांशु मीना पुत्र हरभजन मीना ने 181वीं, सुमेर सिंह मीना पुत्र दीपराम मीना ने 259वीं, सचिन मीना पुत्र मोहर सिंह मीना ने 414वीं, सौरभ मीना पुत्र हेमराज मीना ने 590वीं, गौरव मीना पुत्र हरिओम मीना ने 635वी, संजय मीना पुत्र हरिलाल मीना ने 660वीं, युवराज सिंह मीना पुत्र पप्पूराम मीना ने 687वीं, पराग बडग़ोत्या पुत्र कमलेश मीना ने 859वीं, राजकुमार मीना पुत्र राजेश कुमार मीना ने 951वी, पंकज कुमार मीना पुत्र मानसिंह मीना ने 958वीं रेंक दी हैं। एसटी वर्ग में 10 छात्रों ने टॉप 1000 के अन्दर रेंक देकर अकेडमी को गौरवान्वित किया है। एससी वर्ग में आयुष सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह ने 348वीं, लक्ष्य महावर पुत्र धर्मेन्द्र महावर ने 776वीं, समीर वर्मा पुत्र कल्लूराम रैगर ने 1351वीं व इसी प्रकार ओबीसी वर्ग में छात्र नवीन कुमार पुत्र मनोज कुमार ने 5161वीं और आभाष बांसरे पुत्र भीम सिंह बांसरे ने 9527वीं रेंक प्राप्त की है।
डी.एस. साइंस अकेडमी में एक वर्ष फाउंडेशन व एक वर्ष प्री-फाउंडेशन ले चुके छात्र सक्षम बिंदल पुत्र विश्वनाथ गुप्ता ने 760वीं रेंक देकर अकेडमी को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर डीएस साइंस अकेडमी में आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई। अकेडमी ने नीट परीक्षा में भी श्रेष्ठ परिणाम आने की उम्मीद जताई है।
निदेशक उमेश शर्मा ने बताया कि अकेडमी में अध्ययनरत बच्चों की ऑनलाइन तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। अकेडमी की टीम आगे और अच्छे परिणाम देने के लिए सदैव प्रयासरत है।