महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 23.11.2021

सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लाभार्थी 31 दिसंबर तक सत्यापन करवाएं
सवाई माधोपुर।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनधारकों के वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसंबर तक करवाया जाना आवश्यक है।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सुनील गर्ग ने बताया कि जिले के सामाजिक सरुक्षा पैंशन के लाभार्थियों द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में पैंशन बंद हो सकती है। उन्होंने बताया कि पेंशनधारक अपना भौतिक सत्यापन ई-मित्र कियोस्क/राजीव गांधी सेवा केन्द्र/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर सम्पर्क कर करवा सकते है। लाभार्थी उक्त केन्द्रों से अंगुली की छाप (बायोमैट्रिक्स) के माध्यम से, अंगुली की छाप से सत्यापन होने में कठिनाई आने पर पेंशनर्स के आधार/जनाधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी केे माध्यम से, उक्त दोनों प्रक्रियाओं से भी किसी पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में कियोस्कधारक द्वारा वेब केमरा से फोटो लेने के बाद उस पेंशनर के अप्रमाणित डेटा पेंशन स्वीकर्ता अधिकारी को भिजवाया जाएगा तत्पश्चात पेंशनर के व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर, पेंशन स्वीकर्ता अधिकारी पेंशनर का डेटा प्रमाणित करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि माह नवम्बर- दिसम्बर में किसी पेंशनर द्वारा जनाधार से जुडी किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ बायोमैट्रिक्स अथवा ओटीपी के माध्यम से लिया गया हो तो ऐसे पेंशनर्स को पृथक से भौतिक सत्यापन करवाने की आवश्यकता नहीं है।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति लेखन, लोरी लेखन एवं रंगोली मेकिंग ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होगी
सवाई माधोपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में देशभक्ति गीत लेखन, लोरी लेखन एवं रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन  ऑन लाइन किया जा रहा है। सहायक निदेशक पर्यटन एवं आजादी के अमृत महोत्सव के जिला नोडल मधुसूदन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी बेबसाइट https:/amritmahotsav.nic.in/competitions.htm पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता में युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राआंे को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं प्रविष्ठियों के लिए आग्रह भी किया है।

शिविरों में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान
पट्टे एवं अन्य प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर दिखी खुशी
मंगलवार को 3 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंगलवार को सवाई माधोपुर की पांचोलास, बामनवास की सांचोली और खंडार की गोठबिहारी ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरों पर अपने आवास के पट्टे, पैंशन स्वीकृति एवं अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपे गये। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को 6 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि बुधवार को सवाई माधोपुर की हलोन्दा, चौथ का बरवाड़ा की चौथ का बरवाड़ा, बौंली की जस्टाना, वजीरपुर की मोहचा, बामनवास की सुन्दरी एवं खंडार की तलावड़ा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 23 से वार्ड नम्बर 28 के लिए अम्बेडकर भवन, शहर में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 27 से 32 के लिए पंचायत समिति परिसर गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

एनएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 24 नवम्बर को कैम्प, केवाईसी/आधार अपडेशन नहीं करवाने पर संबंधित सस्था प्रधान के खिलाफ होगी कार्रवाई
सवाई माधोपुर।
एनएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 24 नवम्बर को जिला स्तर पर कैम्प अयोजित होगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी निर्देशों के पालना में जिले के समस्त राजकीय/गैर राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक/मदरसा के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि जिन विद्यालयों ने अभी तक एन.एस.पी. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (केवाईसी) नही करवाया है वे तुरंत रजिस्ट्रेशन कर उसकी हार्ड कॉफी जमा करवाकर आई.डी पासवर्ड प्राप्त करें।
उन्होंने बताया की जिला स्तर पर 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले कैम्पों में रजिस्ट्रेशन (केवाईसी) आवश्यक रूप से करवाये। उन्होंने बताया की यदि कोई संस्था केवाईसी/आधार अपडेशन नहीं करते है तो संबंधित संस्था प्रधान के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।

स्वीकृत जलयोजनाओ की क्रियान्विति के संबंध में बैठक 25 नवंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जलयोजनाओं की क्रियान्विति के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 25 नवंबर को प्रातः साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

हरिमोहन माली को मिला दिव्यांग पैंशन एवं पालनहार का लाभ
सवाई माधोपुर।
गोठबिहारी गांव के हरिमोहन माली को विशेष योग्यजन पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ प्रशासन गांव के संग अभियान में मिला। शिविर में हरिमोहन ने बताया कि दिव्यांग होने के बाद भी विशेष योग्यजन पैंशन नहीं मिल रही है। साथ ही दो बच्चों का पालन पोषण करने में आर्थिक परेशानी उठानी पड रही है। हरिमोहन ने यह भी बताया कि पूर्व में कई बार दिव्यांग पैंशन के लिए आवेदन करने के बाद भी नहीं मिल पाया। ग्राम पंचायत गोठबिहारी में शिविर प्रभारी एसडीएम बंशीधर योगी ने हरिमोहन के प्रार्थना पत्र नपर तत्काल कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागके अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रभारी ने आवेदन की जॉच कर आवेदन स्वीकृति जारी की। साथ ही हरिमोहन से पालनहार योजना का आवेदन करवा कर पालनहार योजना का लाभ भी दिया गया। अब हरिमोहन को अब विशेषयोग्य जन पेंशन के तहत 750 रूपए प्रतिमाह तथा पालनहार योजना में दोनों बच्चों को 2000 रू प्रतिमाह मिलेंगे। हरिमोहन का सहायता पाकर खुश हुआ तथा शिविर आयोजन के लिए सरकार की सराहना की। हरिमोहन ने प्रशासन गांवों संग अभियान की प्रशंसा की और कहा कि आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।

दिव्यांग पैंशन एवं पालनहार स्वीकृति आदेश प्राप्त करता हरिमोहन।

पंसुरी का पालनहार हुआ सत्यापन, अटका भुगतान मिलने से खुश हई पंसुरी
सवाई माधोपुर।
पालनहार में सत्यापन के लिए कई चक्कर लगा चुकी पंसुरी के लिए शिविर वरदान साबित हुआ। शिविर में पालनहार का सत्यापन होने से, रूका हुआ पैसा मिलने पर पंशुरी देवी पत्नी प्रकाश निवासी गोठबिहारी का चेेहरा खुशी से खिल गया। पंशुरी ने बताया कि पालनहार योजना में नाम जुडा हुआ लेकिन सत्यापन नहीं होने से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। पंशुरी सत्यापन के लिए विभागों एवं अधिकारियों के चक्कर लगा रहीं थी, लेकिन पंशुरी की पालनहार योजना में सत्यापन नहीं हो पाया जिससे पंशुरी को 2 साल से पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल पाया।
पंशुरी ने अपनी समस्या प्रशासन गांवो के संग अभियान के प्रभारी एवं उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी को अवगत कराया। शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी निर्देश देकर पालनहार योजना के सत्यापन के लिए आवेदन करवाया गया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया गया। अब पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से पंशुरी को 2 साल से रुकी हुई कुल 24000 की राशि प्राप्त होगी तथा नियमित सहायता राशि मिल सकेगी। पंशुरी यह सहायता पाकर खुश हुई।

पालनहार का सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त करती पंशुरी।

जिला प्राधिकरण की सचिव ने ली बाल विवाह रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की मीटिंग , बाल विवाह रोकथाम हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में बाल विवाह रोकथाम हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने कहा कि 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक बाल विवाह निषेध अभियान ’’बाल विवाह को कहे ना’’ के तहत बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए तालुका, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत क्षेत्रो में बाल विवाह निषेध अधिनियम से संबंधित प्रावधानों की जानकारी आमजन तक पहुॅचाया जाना आवश्यक है। साथ ही बाल विवाह रोकथाम हेतु किये जाने वाले प्रयासों, प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये तथा बताया कि बाल विवाह होने की स्थिति में जिला प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर एवं कंट्रोल नंबरो पर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण की बैठक ली गई जिसमें पीडित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता, मध्यस्थता आदि के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर कृष्णा सामरिया सीओ सिटी, सियाराम बैरवा नायब तहसीलदार, आरसी मीना एएओ, सत्यप्रकाश गुप्ता नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

बैठक में निर्देश देती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, उपस्थित अधिकारी।