महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 24.11.2021

शिविरों में हुआ लोगों की समस्याओं का समाधान
पट्टे एवं अन्य प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर दिखी खुशी
बुधवार को 6 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को सवाई माधोपुर की हलोन्दा, चौथ का बरवाड़ा की चौथ का बरवाड़ा, बौंली की जस्टाना, वजीरपुर की मोहचा, बामनवास की सुन्दरी एवं खंडार की तलावड़ा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ।
सम्भागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल ने वजीरपुर की मोहचा ग्राम पंचायत पर तथा बामनवास विधायक इन्द्रा मीना ने पंचायत समिति बौंली के जस्टाना में आयोजित शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को शिविरों में आमजन को योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आवास के पट्टे, जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किये, उन्होंने मौके पर ही जमाबंदी में अशुद्धि को शुद्ध करवाया, खाता विभाजन करवाये तथा ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। सम्भागीय आयुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि गांव के लोगों को अपनी सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान, विभिन्न व्यक्तिगत और सार्वजनिक विकास की योजनाओं के सम्बंध में ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पडे, उनके सभी लम्बित कार्यों का मौके पर ही समाधान हो, इसके लिये राज्य सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान संचालित किया है। बामनवास विधायक इन्द्रा मीना ने जस्टाना में  शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को इस अभियान के उद्देश्य और अब तक प्राप्त प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 विभागों के अधिकारी इन शिविरों में आमजन के सभी लम्बित कार्य मौके पर निस्तारित कर रहे हैं, साथ ही विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों के आवेदन निःशुल्क ऑनलाइन किये जाकर यथासम्भव मौके पर ही स्वीकृति पत्र सौंपे जा रहे हैं। यह अभियान ऐतिहासिक है, इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें। विधायक ने शिविर में मकान के पट्टे, मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किये, मौके पर ही राजस्व रेकार्ड में शुद्धि करवाई। इस शिविर में पंचायत समिति प्रधान ने ग्रामीणों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
तलावडा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने सरकारी विद्यालय व सार्वजनिक रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा मामले की जॉंच और रेकार्ड देखने के बाद तत्काल जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरों पर अपने आवास के पट्टे, पैंशन स्वीकृति एवं अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपे गये। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए संभागीय आयुक्त।
प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए बामनवास विधायक।

विभिन्न पेंशन योजनाओं में नाम जोडकर दिलवाया गया सुविधाओं का लाभ
सवाईमाधोपुर।
कमला देवी पत्नी पून्या कुम्हार निवासी पीपलदा की आयु 70 वर्ष  है और पैरों से दिव्यांग है जिससे उसे चलने-फिरने में बहुत असुविधा होती थी लेकिन बुधवार को जस्टाना में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान के कैम्प में उसको न केवल मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना का लाभ स्वीकृत किया गया, अपितु उसे व्हील चैयर भी वितरित की गई। बामनवास विधायक इन्द्रा मीना से व्हील चैयर पाकर कमला देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया तथा कहा कि पेंशन से आर्थिक मदद मिलेगी और व्हील चैयर से बुढापे में काफी आराम मिलेगा।
इसी प्रकार दयाल बाई पत्नी गिरधारीलाल स्वामी उम्र 58 वर्ष निवासी शाहपुरा जस्टाना की भी मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना में पेंशन स्वीकृत कर व्हील चैयर वितरित की गई। इससे पूर्व शिविर में ही मेडिकल जॉंच करवा कर दयाल बाई का विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र तैयार करवाया गया। पीपलदा निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार योगी पुत्र रामजीलाल योगी को भी ट्राई साइकिल वितरित की गई। इन दोनों लाभार्थियों ने प्रशासन गांवों के संग  अभियान चलाने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया तथा कहा कि ‘‘आज हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश हैं।’’

लाभार्थी को ट्राई साइकिल सौंपती बामनवास विधायक इंद्रा मीना।

शिविर में ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी का चेहरा खिला
सवाई माधोपुर।
अमरसिंह गुर्जर पुत्र शंकरलाल तलावडा गांव का निवासी है। अमरसिंह की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, साथ ही जानकारी के अभाव में वह श्रमिकों के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा था लेकिन बुधवार को तलावडा में आयोजित  प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में अमरसिंह को न केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई अपितु उसका ई-श्रम कार्ड आवेदन ऑनलाइन कर शिविर में ही उसे यह कार्ड वितरित किया गया। शिविर प्रभारी तथा खण्डार एसडीएम बंशीधर योगी एवं तहसीलदार से यह कार्ड पाकर अमरसिंह काफी प्रसन्न हुआ । ई-श्रम कार्ड बनने से अब अमरसिंह श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले पायेगा और साथ ही अमरसिंह का 2 लाख तक का बीमा भी हो जायेगा । अमरसिंह ने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की और बताया कि ‘‘आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।’’

तलावडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान कैम्प में लाभार्थी अमरसिंह को ई-श्रम कार्ड वितरित करते हुये अधिकारी।

जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरूवार को
सवाई माधोपुर।
जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सदस्य (सांसद) सुखवीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में 25 नवंबर को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में होगी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचना एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को 4 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि गुरूवार को सवाई माधोपुर की अजनोटी, गंगापुर की छाबा, बामनवास की बरनाला एवं खंडार की नायपुर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 23 से वार्ड नम्बर 28 के लिए अम्बेडकर भवन, शहर में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 27 से 32 के लिए पंचायत समिति परिसर गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 में जिले के उद्यमियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिये जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट के संबंध मंे दी जानकारी
सवाई माधोपुर।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य में निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 का आयोजन आगामी 24 से 25 जनवरी तक किया जायेगा। इस राज्य स्तरीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 से पूर्व सवाई माधोपुर जिले में निवेश प्रोत्साहन के संबंध में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन 12 जनवरी को किया जायेगा ताकि जिले के उद्यमियों को इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के सम्बंध में जानकारी देकर जिले में अधिकतम निवेश के प्रस्ताव समय पर तैयार करवाये जा सके।
इस संबंध में तैयारी एवं उद्यमियों को जानकारी देने के लिए बैठक जिला उद्योग केन्द्र परिसर में संयुक्त निदेशक आरके सेठिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेठिया ने उद्यमियों को इस संबंध में जानकारी दी तथा योजनाओं के संबंध में जागरूक किया।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा ने बताया कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 में राज्य सरकार एवं निवेशकों के मध्य नवीन निवेश के प्रस्ताव तैयार कर एमओयू एवं एलओआई पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। समिट के दौरान प्राप्त नवीन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिये उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की निवेशकों को  विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2019, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना- 2019 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राथमिकता से लाभान्वित किये जाने के संबंध में जानकारी दी जायेगी, साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर निवेशकों को एक ही स्थान पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।
उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आर के सेठिया ने बताया कि जिले के ऐसे उद्यमी जो जिले में उद्योग एवं सेवा क्षेत्र यथा विनिर्माण, सर्विस सेंटर, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, होटल सहित अन्य क्षेत्रों में 2 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश करना चाहते हैं तथा राज्य सरकार साथ एमओयू एवं एलओआई पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं, वे अपने निवेश प्रस्ताव सहित जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सवाई माधोपुर में स्वयं  संपर्क कर सकते हैं जहां से उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जावेगा। इस अवसर पर रीको के सहायक महाप्रबंधक, एलडीएम, सहायक निदेशक पर्यटन, पीआरओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई उद्यमी उपस्थित थे।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट -2022 के सम्बंध में जिले के उद्यमियों को जानकारी देते उद्योग विभाग के अधिकारी एवं उपस्थित उद्यमी।

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर को, कोर्ट में चल रहे प्रकरणों के साथ ही प्री लिटिगेशन वाले प्रकरणों का भी होगा आपसी सहमति से निस्तारण
सवाई माधोपुर।
11 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला और तालुका स्तर पर होगा जिसमें विभिन्न न्यायालयों में चल रहे समझौता योग्य मुकदमों के साथ ही अभी न्यायालय में नहीं पहुंचे प्रकरणों(प्री लिटिगेशन) का आपसी समझाइश से समझौते के साथ निस्तारण करवाने का प्रयास होगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सफलता के लिये आमजन को जागरूक करना आवश्यक है, इसे सुनिश्चित करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने बुधवार को एडीआर के सभागार में पत्रकारों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आयोजन के सम्बंध में जानकारी दी तथा सहयोग मांगा जिस पर सभी ने पूर्ण सहयोग का संकल्प जताया।
सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में 2 लाख रूपये तक के चैक अनादरण के प्रकरणों का भी समझौते से समाधान करने का प्रयास होगा। बिजली, पानी व अन्य सेवाओं के बिल, फीस के प्रकरणों को भी लोक अदालत में सुना जायेगा। कोई भी व्यक्ति जो अपना प्रकरण लोक अदालत के समक्ष रखना चाहे, 11 दिसम्बर से पूर्व भी ऑनलाइन या ऑफलाइन सम्बंधित तालुका या जिला स्तर पर आवेदन कर सकता है या उपस्थित होकर प्रकरण समझा सकता है। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम प्रकरणों में वादी और सम्बंधित बीमा कम्पनियों के बीच मुआवजा राशि सैटलमेंट का भी प्रयास होगा। इसके लिये स्थायी डिसएबिलिटि प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विशेष प्रयास किये हैं। उपस्थित पत्रकारों ने प्रचार-प्रसार में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत स्तर तक कैम्प लगाकर सम्बंधित लोगों को लोक अदालत संचालन की प्रक्रिया व पूर्व तैयारी के सम्बंध में जानकारी देने की बात कही।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सम्बंध में बैठक लेती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता