सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…

प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में मौके पर हुआ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
बुधवार को 6 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को सवाई माधोपुर की टोडरा, बौंली की गोतोड़, मलारना डूंगर की मलारना चौड़, गंगापुर सिटी की खूंटला सलौना, बामनवास की पिपलाई एवं खंडार की खण्डेवला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया । इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नंबर 3 स्कूल के पास आयोजित हुए। शिविरों में हजारों की संख्या में लोगों में लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों ने शिविर में ई-मित्रों के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन करवाये, पट्टों , मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते अधिकारी।


शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

दिव्यांग को ट्राइ सइकिल देते अधिकारी।

खाद की कालाबाजारी किसी भी स्तर पर नहीं होः कलेक्टर
खाद-विक्रेता अपने स्टॉक का विवरण आवश्यक रूप से डिस्प्ले करेंगे
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के सभी खाद-बीज के थोक विक्रेता एवं कृषि अधिकारियों की मीटिंग लेकर निर्देश दिए कि जिले में खाद की कालाबाजारी नहीं हो, प्रत्येक होल सेलर एवं रिटेलर प्रतिदिन खाद के स्टॉक का डिस्प्ले आवश्यक रूप से दुकान के बाहर बोर्ड पर करें।
कलेक्टर ने जिले में खाद की आवश्यकता, उपलब्धता तथा मिलने वाली रेक एवं खाद आपूर्ति के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद का वितरण निर्धारित मानकों के अनुसार पॉस मशीन से किया जाए। प्रतिदिन की सूचना उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने खाद के थोक एवं रिटेलर विक्रेताओं से उनके स्टॉक के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में निर्देश दिए कि खाद का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हो। जिले में यूरिया की उपलब्धता आवश्यकता के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले में रैक आने वाली है। उन्होंने बिना लाइसेंस के खाद बीज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि कोई भी रिटेलर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल नहीं करें, यदि कोई करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने इसके लिए निदेशक आत्मा परियोजना अमर सिंह को नोडल अधिकारी बनाते हुए उप निदेशक के साथ मिलकर समुचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, उप निदेशक क ृषि रामराज, आत्मा निदेशक अमर सिंह, डीआर कॉपरेटिव, सहित खाद के जिले के थोक विक्रेता एवं डीलर उपस्थित थे।

जिले के खाद डीलर एवं थोक विक्रेताओं के साथ बैठक कर निर्देश देेत कलेक्टर।

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरूवार को 4 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार, 11 नवंबर को जिले की 4 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि गुरूवार को सवाई माधोपुर की बंधा, मलारना डूंगर की निमोद, बामनवास की खेड़ली एवं खंडार की बहरावण्ड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 नवंबर को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा गुरूवार, 11 नवंबर को नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नम्बर 3 स्कूल के पास गंगापुर सिटी में होगा।

READ MORE: सिंघू बॉर्डर पर पेड से लटका मिला किसान का शव

सत्यापन के लिये आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें
सवाईमाधोपुर।
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में सत्र 2019-20 में सैकण्डरी पास जिन छात्राओं ने आवेदन किया है, संस्था प्रधान उनके आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) को 5 दिवस के भीतर पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। यदि इस कार्य में लापरवाही के चलते किसी छात्रा का आवेदन पत्र सत्यापित नहीं हो पाया तो सम्बंधित संस्था प्रधान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

READ MORE: KBC-13 की तीसरी करोड़पति बनीं गीता सिंह, 15 साल से कर रही थीं कोशिश

आईटीआई में कुछ सीटें हैं खाली, प्रवेश के लिये 16 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें
सवाई माधोपुर।
आईटीआई, सवाईमाधोपुर में सत्र 2021-22 में मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एवं एयर कण्डीशिनिंग (आरएसी), इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक डीजल, हिन्दी स्टेनोग्राफी, हाउस कीपर एवं प्लम्बर ब्रांच में प्रवेश से रिक्त रही सीटों पर एनसीवीटी योजनातंर्गत 16 नवम्बर  को सायं 5 बजे तक पोर्टल पर ई मित्र के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगें।
संस्था के अधीक्षक कमलेश मीना ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी वांछित दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटो प्रतियों सहित आईटीआई कार्यालय में 16 नवंबर को सायं 5 बजे तक जमा करा सकते हैं। 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावेज एवं निर्धारित शुल्क लेकर संस्थान में उपस्थित होवें। इसके बाद मेरिट अनुसार सभी व्यवसायों में रिक्त रही सीटो पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। महिला अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा। अधिक जानकारी संस्थान के दूरभाष नम्बर 07462-294159 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

READ MORE: भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर-बस भिडंत, 12 लोग जिंदा जले

तलाकशुदा महिला को शिविर में परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर दिलवाया सरकारी सुविधाओ का लाभ
सवाईमाधोपुर।
निशा मेघवाल पुत्री श्रवण राम मेघवाल मीना निवासी फलौदी टोडरा का सन 2018. में तलाक हो गया था लेकिन परित्यक्ता प्रमाणपत्र नहीं बनने से पेंशन, पालनहार, श्रमिक कल्याण योजना आदि कई लाभों से वंचित थी। यह प्रमाण पत्र बनवाने के लिये वह काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी लेकिन बुधवार को टोडरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में आवेदन करने के 30 मिनट के भीतर ही उसे परित्यकता प्रमाण पत्र मिल गया। अब उसे पेंशन और पालनहार का भी लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
निशा ने परित्यक्ता प्रमाण पत्र बनवाने के लिये शिविर प्रभारी तथा सवाई माधोपुर एसडीएम को परिवाद दिया। योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम ने प्रार्थना पत्र की तहसीलदार, संरपच, पटवारी  और ग्राम विकास अधिकारी से जाँच करवायी तो निशा का प्रकरण सही पाया गया। इस पर एसडीएम ने तुरन्त प्रार्थीया का परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया तथा मौके पर ही उसे प्रमाण पत्र की प्रति दी गई। निशा ने कहा इस शिविर में आज मेरा ही काम नहीं हुआ, मेरे जैसे सैंकडों लोगों को तत्काल राहत मिली है। मुझे अब पेंशन मिलेगी, मेरे बच्चे को पालनहार योजना का लाभ भी मिल पायेगा। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।

READ MORE: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरिज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, इंदौर के आवेश और वेंकटेश अय्यर टीम में शामिल

मुख्यमंत्री जी हैं हमारा सबसे बडा सहारा
दिव्यांग रूप सिंह का बना रोडवेज का स्मार्ट प्रमाण पत्र
सवाईमाधोपुर।
हमारे जैसे लोगों के लिये तो सीएम साहब ही सबसे बडा सहारा है। पेंशन, रोडवेज स्मार्ट कार्ड, स्वरोगजार के लिये लोन, सहायता समेत सब कुछ दिव्यांगों को राजस्थान में उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह बात दिव्यांग रूपसिंह ने गंगापुर सिटी की खूंटला सलोना ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे कैम्प में अपना काम होने के बाद कही।
दिव्यांग प्रार्थी रूपसिंह पुत्र बलवीर गुर्जर निवासी सहजपुरा के लिये कैम्प बडा सहारा सिद्ध हुआ है। रूपसिंह काफी समय से रोडवेज का स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहा  था। वह रोडवेज के हिण्डौन और सवाई माधोपुर डिपो कार्यालयों में भी जा चुका था लेकिन तकनीकि खामी बताकर कार्ड नहीं बनाया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान में सभी के वाजिब काम हो रहे हैं, यह बात वह कई दिनों से अखबार में पढ रहा था और इसी से प्रेरित होकर पूरी  उम्मीद के साथ वह बुधवार को शिविर में पहुंच गया तथा एसडीएम को परिवाद सौंपा।
एसडीएम ने कैम्प में उपस्थित रोडवेज के कार्मिक से जॉंच करवायी तथा इसके आधार पर निर्देश दिये कि रोडवेज का कार्मिक ही प्रार्थी का आवेदन पत्र भरवायें तथा तत्काल स्मार्ट कार्ड जारी करें। आवेदन भरने के 10 मिनट के भीतर ही रोडवेज का स्मार्ट कार्ड जारी हो गया। अब रूपसिंह रोडवेज में निःशुल्क यात्रा कर सकेगा जो उसके लिये बडा सहारा है। रूपसिंह ने बताया कि

10 माह से कर रही थी प्रयास, 1 घंटे में ही रोशिना को मिल गयी मातृ वंदन योजना की 5 हजार रूपये की लाभ राशि
सवाईमाधोपुर.
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को गंगापुर सिटी के खूटला सलोना में आयोजित कैम्प रोशिना पत्नी लखन लाल बैरवा के लिये काफी फायदेमंद साबित हुआ। गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में मौद्रिक लाभ भी मिलता है लेकिन पिछले 10 माह से विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद उसके बैंक खाते में योजना की लाभ राशि जमा नहीं हुई। शिविर में उसने इस बाबत कैंप प्रभारी और एसडीएम को बताया तो 1 घंटे में ही उसकी लाभ राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने के लिये प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।
रोशिना ने अपनी समस्या सुनाई तो एसडीएम ने आवेदन की जांच महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, गंगापुर सिटी से जॉंच करवाई, जॉंच में शिकायत सही मिली लेकिन पाया गया कि प्रार्थियां के ममता कार्ड पर पीसीटीएस नम्बर नही होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। इस पर तत्काल ऑनलाइन आवेदन पूर्ति करवाकर प्रार्थियां को पीसीटीएस नम्बर अलॉट करवाने के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 5 हजार रूपये की राशि की ऑनलाइन स्वीकृति जारी की गई। यह राशि बुधवार या गुरूवार को प्रार्थिया के बैंक खाते में आ जायेगी। रोशिना ने बताया कि पहले किसी अधिकारी ने मुझे ममता कार्ड के पीसीटीएस सम्बंधी समस्या की जानकारी नहीं दी लेकिन आज एसडीएम साहब ने खुद मेरी समस्या का समाधान करवाया। रोशिन ने कहा आज मेरा वह काम आधा घंटे में ही हो गया जिसके लिये 10 महीने से परेशान हो रही थी। सरकार एवं प्रशासन का आभार।

खुद के साथ ही पति के नाम की त्रुटि दूर करवाई, राज्य सरकार को दिया आशीष
सवाईमाधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को गंगापुर सिटी के खूटला सलोना में आयोजित कैम्प में धनफूली पत्नि रामशंकर निवासी सलोना ने उसकी जमाबन्दी में स्वयं तथा पति के नाम शुद्धिकरण के लिये आवेदन किया तो उसे अंदाजा नहीं था कि जिस काम के लिये महीनों से चक्कर काट रही हूं, वह काम आज ही हो जायेगा। धनफूली ने शिविर प्रभारी एसडीएम को बताया कि जमाबन्दी में उसका नाम धल्लो पत्नि शंकर दर्ज है जबकि उनका सही नाम धनफूली पत्नि रामशंकर है। उसकी शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार गंगापुर सिटी से जांच करवाईएवं कैम्प में उपस्थित बुजुर्ग ग्रामीणों से प्रार्थियां के नाम के बारे में फीडबैक लिया, उसके आस पडौस के खातेदारो के बयान लिए गए। बुजुर्ग ग्रामीणों व खातेदारों ने बताया कि प्रार्थियां का सही नाम धनफूली पत्नि रामशंकर है। इस पर कैम्प में ही एसडीएम ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर राजस्व रेकार्ड में धल्लो पत्नि शंकर के स्थान हटाकर धनफूली पत्नि रामशंकर करने आदेश जारी किये। धनफूली ने इस पर राज्य सरकार और शिविर में उपस्थित अधिकारियों को बहुत बहुत आशीष दिया तथा कहा कि यह अभियान बहुत अच्छा है, इससे गांव के लोगों के काम गांव में ही हो रहे हैं, कहीं जाना नहीं पड रहा और जिस दिन समस्या बताते हैं, उसी दिन समाधान हो जाता है।

मिट्टू अब बना सकेगा केसीसी, ले सकेगा लोन, नाम शुद्धि से मिली राहत
सवाईमाधोपुर।
मिट्टू भैरया खण्डेवला गांव में रहता है। इसके पिता का नाम हजारीलाल है लेकिन मिट्टू के राजस्व खाता संख्या 23.116 एवं 117 में पिता का नाम हरदेवा दर्ज था। राजस्व खाता संख्या व अन्य दस्तावेजांे में पिता का नाम अलग-अलग दर्ज होने से प्रार्थी को जमीन बंटवारा, जमीन विक्रय, जमीन रजिस्ट्रेशन और बैंक में खाता खुलवानें जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। राजस्व खाते में पिता का नाम गलत होने से प्रार्थी को सरकारी सब्सिडी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजना, जनधन योजना का लाभ नहीं मिल पाया, न ही किसान क्रेडिट कार्ड बन पा रहा था। वह नाम शुद्धि के लिये कई कार्यालयों के चक्कर काट चुका था लेकिन बात नहीं बन पा रही थी लेकिन प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत बुधवार को  खण्डेवला में आयोजित शिविर में मिट्टू के राजस्व खाते में पिता का सही नाम दर्ज कर लिया गया जिससे वह बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहा है।
मिट्टू ने शिविर प्रभारी और एसडीएम को खाता शुद्धि के लिये प्रार्थना पत्र दिया तो एसडीएम ने हल्का पटवारी और गिरदावर की रिपोर्ट तथा खण्डार तहसीलदार की अनुशंसा पर जमाबन्दी खाता संख्या 23.116 एवं 117 में पिता के नाम हरदेवा हटा कर सही नाम हजारीलाल दर्ज किया । अब मिट्टू को  जमीन बंटवारे, विक्रय, इस पर लोन एवं रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी नहीं होगी, वह सभी सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले पायेगा, जिसका वह पात्र है।  खाता संख्या में पिता का नाम सही होने पर मिट्टू काफी प्रसन्न हुआ और उसने प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रशंसा की तथा राज्य सरकार व शिविर प्रभारी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/