सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…09.02.2022

वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांजन से आवेदन आमंत्रित
पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी
Sawaimadhopur News:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर द्वारा जिले के वरिष्ठ नागरिकों से राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं दिव्यांजनों से एडिप योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रीय वयोश्री योजना में एवं दिव्यांगजन एडिप योजना का लाभ लेने के लिये नजदीकी जन सेवा केन्द्र (ई-मित्र) के माध्यम से 28 फरवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में दिव्यांजन एवं बी.पी.एल परिवार के वृद्धजन जिनको शारीरिक अक्षमता की पूर्ति के लिये उपकरण की आवश्यकता है तथा जिन्हे पिछले तीन साल तक किसी भी प्रकार के उपकरण का लाभ विभाग द्वारा नही मिला है, वे सभी दिव्यांजन एवं वृद्धजन अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (ई-मित्र) पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।
दिव्यांगजनों को पंजीकरण के लिये आवश्यक दस्तावेज:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि दिव्यांगजन पंजीकरण के लिये ई-मित्र पर अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र, मासिक आय 15 हजार से ज्यादा नही होने का आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड/वोटर आईडी/आधार कार्ड की प्रति साथ लेकर जाये।
इसी प्रकार वृद्धजन पंजीकरण के लिये ई-मित्र पर अपने साथ व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक हो, पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड एवं अन्य), बी.पी.एल. राशन कार्ड या मनरेगा कार्ड, मासिक आय 15 हजार से ज्यादा नही होने का आय प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर जायें।

जिला प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के लिये ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण
कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sawaimadhopur News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिले के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स हेतु एक दिवसीय ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पैरालीगल वॉलेन्टियर्स समाज के कमजोर वर्ग के लोगो को उनके अधिकारो से अवगत कराना, आम नागरिकों के विवादो को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालत व मध्यस्थता के माध्यम से राजीनामा के जरिए निस्तारित करवाना आदि है।
पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा उनके क्षेत्र में होने वाले कार्यो पर नजर रखना व अन्याय होने की स्थिति में जरिए दूरभाष संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तालुका समिति को लिखित या मौखिक रूप से अवगत कराना, पीडित व्यक्ति की समुचित देखभाल व द.प्र.सं. की धारा 357-ए के तहत समुचित मुआवजा मिलने बाबत जानकारी देना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की।
मास्टर टेªनर अभय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का कर्तव्य है कि वह बाल अधिकार, बालश्रम, बालको का गायब होने की स्थिति में विधिक सेवा संस्था को जानकारी दे, विवादो का सेटलमेन्ट, प्रि-लिटीगेशन, लोक अदालत, मध्यस्थता, पीडित प्रतिकर स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान करें।

ऑरियेन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को जानकारी देती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता।

जिला प्राधिकरण अध्यक्ष अश्वनी विज ने राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधिकगण के साथ किया बैठक का आयोजन
Sawaimadhopur News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बुधवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर अश्वनी विज की अध्यक्षता में 12 मार्च को आयोजित होने वाली ऑनलाईन/ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधि, अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर अश्वनी विज ने बताया कि 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा।
जिला प्राधिकरण अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस वर्ष की प्रथम लोक अदालत में इस बार रेवेन्यू से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की जाएगी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, पक्षकारान को राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने भी अधिकारीगण को प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा करवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक निस्तारण के विशेष प्रयास करने हेतु बैक एवं वित्तीय संस्थाओं के प्री लिटीगेशन प्रकरणों के निस्तारण करवाने, अधिकाधिक प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों को रैफर किये जाने तथा प्रकरणों की सूची समय पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानौदिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर कृष्णा राकेश कांवत, लोक अभियोजक अधिकारी सवाई माधोपुर जितेन्द्र शर्मा, बैंक प्रतिनिधिगण, अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता करते अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर अश्वनी विज।

जिला कलक्टर ने किया शहर की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण
व्यापारियों एवं प्रतिष्ठान मालिकों से साफ-सफाई रखने की समझाईश
Sawaimadhopur News:
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज के साथ बुधवार को सुबह शहर की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकलें। उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व कर्मचारियों को नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। कलक्टर ने नगर परिषद के कार्मिकों से कहा कि जिस जगह की सफाई हो गई है वहां पर दुबारा से कोई गंदगी नही करें इसका भी ध्यान रखे, अगर कोई दुबारा गंदगी करता है तो उस पर पैनल्टी कर जुर्माना वसूल करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिये।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों पर लगे सभी प्रकार के बोर्डो को ग्रीन थीम पर लगाने की समझाईश की। ऐसा नही करने पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई कर जब्त करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिये।
जिला कलक्टर ने सफाई व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान हम्मीर ब्रिज, रणथम्भौर सर्किल, मण्डी रोड़, आलनपुर सर्किल से सीएमएचओ कार्यालय तक तथा इसके पश्चात खेरदा ब्रिज की साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलक्टर ने आमजन से अनाज मण्डी रोड़ पर सड़क किनारे लगे तूड़े के ढेर, पत्थर, सड़क किनारे बंधे मवेशी को 3 दिन में हटाने की समझाईश की। कलक्टर ने कहा कि निर्धारित समय पर ऐसा नही करने वालों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मण्ड़ी रोड़ पर थड़ी, ठेले व व्यापारियों से दुकानों के आगे डस्टबिन रखने व दुकानों को सुव्यवस्थित कर सुन्दर बनाने की समझाईश की। कलक्टर ने मण्डी रोड़ से सामान्य चिकित्सालय पर सभी प्रतिष्ठान मालिकों, व्यापारियों एवं दुकानदारों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे टाईल्स लगवाकर प्रतिष्ठानों और दुकानो को सुन्दर बनाने तथा डस्टबिन रखने की समझाइश की।
जिला कलक्टर ने आलनपुर अहिंसा सर्किल की सफाई करवाकर सर्किल के सौन्दर्यकरण के निर्देश मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज व स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह को दिये। कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान सड़को पर विभिन्न स्थानों पर हो रहे गड्ड़ो को ठीक करवाने तथा जलदाय विभाग के द्वारा डाली गई पेयजल लाईनों के लीकेज एवं बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर के चारो ओर की गई फेंसिंग तारबंदी के अन्दर जमा कचरे को निकलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में लीकेज एवं ट्रांसफार्मरों की सूची तैयार करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये।
खेरदा ब्रिज पर सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा:- इसके पश्चात जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने खेरदा ब्रिज की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर जिला कलक्टर ने सफाई कर रहे नगर परिषद के कार्मिकों से कहा कि फेस मास्क लगाकर कार्य करे ताकि धूल व डस्ट से बचा जा सकें। इस दौरान कलक्टर ने सफाई कार्मियों को फेस मास्क भी वितरित किये। उन्होंने सफाई कर्मियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कार्य करने की बात कही। कलक्टर के खेरदा ब्रिज पर लगे लाईट के पिल्लर बॉक्स को ढकने एवं खुले तारों को सही करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने मानटाउन थाने के सामने फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुरन्त सफाई करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मानटाउन थाने की दीवार पर कलर करवाने तथा परिसर को सुन्दर बनाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जयभवानी मैरिज गार्डन के पास खड़े कंडम वाहन को डिस्पोजल करवाने के निर्देश वाहन मालिक को दिये तथा नगर परिषद आयुक्त को वहां पर जमा गंदगी हटवाने तथा जमा पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिये।
इन्दिरा मैदान की सफाई के निर्देश:- जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने इन्दिरा मैदान की साफ-सफाई करवाकर मैदान को व्यवस्थित करने तथा इसके सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश दिये।

खेरदा ब्रिज पर सफाई कार्य का निरीक्षण कर निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।

राजीवीका की समुह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया
डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण

Sawaimadhopur News: बैंक ऑफ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम किरतपुरा में दस दिवसिय निःशुल्क डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन सवाई माधोपुर आरसेटी कार्यालय में हुआ।
कार्यक्र्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रमुख वी.के. जैन रहे। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक लोकेश जांगिड़ के सानिध्य में राजीविका द्वारा बनाये गये समुह की 31 महिलाओ ने डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट का कार्य सीखा। प्रशिक्षण कार्य का प्रमुख उदेश्य बेरोजगारों को रोजगार देकर आजीविका चलाना है।
राजीविका के मनोहर लाल ने बताया कि डेयरी फार्मिंग कार्य से समुह की महिलाएं इसको रोजगार का जरिया बनाकर अच्छी आमदनी कमा सकती है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना ने प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित समूह की महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार हेतु ऋण सम्बंधित जानकारी दी।

राजीविका समुह की महिला का प्रमाण पत्र वितरित करते संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना।