
गंगापुरसिटी। नहर रोड स्थित कब्रिस्तान की बदहाल दशा में सुधार करने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद मुमताज अहमद ने नगर परिषद दीपक चौहान को ज्ञापन भेजा है। पूर्व पार्षद में ज्ञापन में बताया है कि शहर के एक मात्र कब्रिस्तान की स्थिति बदहाल है। चारो ओर आबादी और मुख्य सड़क कब्रिस्तान से ऊंची होने के कारण बारिश का गंदा पानी कब्रिस्तान में भर जाने से जनाजे को दफनाने की जगह नहीं रहती है। जैसे-तैसे दफनाने भी देते है तो पानी भरा होने से कब्र धंस जाती है। कब्रिस्तान के अंदर जाने का रास्ता उबड़-खाबड़ व चिकनी मिट्टी होने से जनाजा ले जाने में परेशानी होती है। इस बारे में मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लगता है कि नगर परिषद को ्रकब्रिस्तान की बदहरल स्थिति से कोई सरोकार नहीं है। पूर्व पार्षद ने मुख्य गेट से पीछे के गेट तक सीसी सड़क बनवाने व शेष जगह पर मिट्टी डलवा करा भरत कराने की मांग की है।