गंगापुरसिटी। नहर रोड स्थित कब्रिस्तान की बदहाल दशा में सुधार करने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद मुमताज अहमद ने नगर परिषद दीपक चौहान को ज्ञापन भेजा है। पूर्व पार्षद में ज्ञापन में बताया है कि शहर के एक मात्र कब्रिस्तान की स्थिति बदहाल है। चारो ओर आबादी और मुख्य सड़क कब्रिस्तान से ऊंची होने के कारण बारिश का गंदा पानी कब्रिस्तान में भर जाने से जनाजे को दफनाने की जगह नहीं रहती है। जैसे-तैसे दफनाने भी देते है तो पानी भरा होने से कब्र धंस जाती है। कब्रिस्तान के अंदर जाने का रास्ता उबड़-खाबड़ व चिकनी मिट्टी होने से जनाजा ले जाने में परेशानी होती है। इस बारे में मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लगता है कि नगर परिषद को ्रकब्रिस्तान की बदहरल स्थिति से कोई सरोकार नहीं है। पूर्व पार्षद ने मुख्य गेट से पीछे के गेट तक सीसी सड़क बनवाने व शेष जगह पर मिट्टी डलवा करा भरत कराने की मांग की है।
Related Articles
अब नीट-21 में भी क्रिएटिव साइंस एकेड़मी के विद्यार्थियों ने दिया श्रेष्ठ परिणाम
गंगापुरसिटी। शिक्षा के क्षेत्र में एक के बाद एक सफलता के नए सोपान स्थापित करते हुए क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईआईटी-जेईई मेंस व एडवांस 2021 की परीक्षाओं मे शहर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने […]
अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं सरकारी सेवा मे चयनित अग्रवाल बन्धु, नवनिर्वाचित वैश्य अग्रवाल पार्षदों का 17 को होगा सम्मान
गंगापुर सिटी। अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान मे प्रति वर्ष आयोजित होने वाले अग्रवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह इस वर्ष 2019-20 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का 17 जनवरी को दोपहर […]
अभिनव राजस्थान पार्टी की बैठक 17 को
गंगापुर सिटी। भारत देश की एकमात्र लोकनीतिक पार्टी अभिनव राजस्थान पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित होगी। प्रदेश सदस्य आशुतोष आर्य ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे बैठक का आयोजन संजय कॉलोनी […]