कक्षा 10 में भी डी. एस. साईंस एकेडमी ने 90 प्रतिशत का लगाया शतक

अनन्या गुप्ता 98.50 प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर
34 छात्र 95 प्रतिशत से अधिक
गंगापुर सिटी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 10 के परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक 101 विद्यार्थी, 85 प्रतिशत से अधिक 152 विद्यार्थी, 80 प्रतिशत से अधिक 201 विद्यार्थियों के साथ विद्यालय का शत्-प्रतिशत परिणाम रहा।
विद्यालय की छात्रा अनन्या गुप्ता पुत्री राजेश कुमार गुप्ता ने 98.50 प्रतिशत, विजित सिंह लोदवाल पुत्र धर्म सिंह ने 98.33 प्रतिशत, वैष्णवी अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल ने 97.83 प्रतिशत, विकास गुर्जर पुत्र ज्ञान सिंह गुर्जर ने 97.17 प्रतिशत, अल्पित गर्ग पुत्र सर्वेश गर्ग ने 97.17 प्रतिशत, भविष्य वर्मा पुत्र नरेश चन्द ने 97.00 प्रतिशत, प्रेमराज मीना पुत्र प्रेमराज मीना ने 96.83 प्रतिशत, सिद्धार्थ गोयल पुत्र संतोष कुमार गोयल ने 96.83 प्रतिशत, अमन मीना पुत्र भरत सिंह मीना ने 96.50 प्रतिशत, अर्नव अग्रवाल पुत्र केशव अग्रवाल ने 96.33 प्रतिशत, अक्षरा गोयल पुत्री नरेश गोयल ने 96.33 प्रतिशत, भरत सैनी पुत्र घनश्याम सैनी ने 96.33 प्रतिशत, शिवम कुमार गर्ग पुत्र विनोद कुमार गुप्ता ने 96.33 प्रतिशत, प्रिन्स अग्रवाल पुत्र मोहन लाल गुप्ता ने 96.17 प्रतिशत, आयुषी जादौन पुत्री पूरण सिंह ने 96.00 प्रतिशत, पलक शर्मा पुत्री मनोज शर्मा ने 96.00 प्रतिशत, सिद्धार्थ अग्रवाल पुत्र विष्णु अग्रवाल ने 96.00 प्रतिशत, तन्मय गर्ग पुत्र कृष्णमोहन गर्ग ने 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक बार फिर डी. एस. साइंस अकेडमी ने दोहराया अपना ही इतिहास।
हाल ही में घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग में भी एकेडमी के 9 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 54 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 130 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक और 208 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर गंगापुर शहर ही नहीं अपितु भरतपुर संभाग का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में सम्पन्न हुई नीट 2023 की परीक्षा में भी डी.एस.साइंस अकेडमी के छात्र अभूतपूर्व प्रदर्शन दोहराने जा रहे हैं।
और एकेडमी का इतना शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि एकेडमी में राष्ट्रीय स्तर की फैक्लटीज अध्यापन करा रही है और परिणामों की निरन्तरता इंस्टीट्यूट को पूर्वी राजस्थान का निरन्तर नम्बर 1 पायदान पर बनाए हुए है। हाल ही में घोषित आई आई टी जेईई मेन में इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत 201 विद्यार्थियों में से 155 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो संभवत: राष्ट्र का सर्वाधिक चयन प्रतिशत है। संस्था 2013 से ही निरन्तर आई आई टी जेईई में सलेक्शन का सैकड़ा लगाती आ रही हैं।
एकेडमी के सीनीयर मैनेजिंग डायरेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगी और बोर्ड परीक्षाओं में एकेडमी के साल दर साल प्रदर्शन में निरन्तरता एकेडमी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रतिवर्ष इंस्टीट्यूट से आई आई टी जेईई एडवांस्ड में भी 50 से अधिक सलेक्शन कक्षा 12 के साथ होते रहे हैं जो कि राजस्थान में किसी भी विद्यालय का अटूट कीर्तिमान है जो डी.एस.साईन्स एकेडमी के नाम है। इस वर्ष पूूर्व वर्षो से आई आई टी जेईई एडवांस्ड में बेहतर परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
एकेडमी के प्रिंसिपल अशोक शर्मा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम आने की खुशी में सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाईयाँ प्रेषित की और परिक्षेत्र के अभिभावकों का एकेडमी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अब किसी भी विद्यार्थी को कोटा, जयपुर या अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है। एकेडमी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाशाली वृहद् टीम के हाथों में आपके बालक का भविष्य अन्यत्र से ज्यादा सुरक्षित है।
श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होने के उपलक्ष्य में एकेडमी की चारो शाखाओं डी.एस.साइंस अकेडमी, डी.एस.साइंस इंस्टीट्यूट, बचपन पब्लिक स्कूल गंगापुर सिटी एवं डी. एस. इंस्टीट्यूट सीकर में आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई।