सवाई माधोपुर। रणथम्भौर दुर्ग स्थित श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर में तीन दिवसीय लक्खी मेला-2025 मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। राजस्थान सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु गणेशधाम पहुंचे और “गणेश जी महाराज की जय“ व “गणपति बप्पा मोरया“ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिर में गणेश भक्तों के साथ जिला कलक्टर काना राम, सीईओ गौरव बुड़ानिया, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल, उप वन संरक्षक रामानंद भाकर और अन्य अधिकारियों ने भी गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि व शुभ-लाभ के दर्शन किए।
भक्ति और उल्लास का संगम
ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालु घेरों और लोकगीतों के साथ नाचते-गाते मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने परिवार सहित किले की ऐतिहासिक छटा का आनंद लिया और मेले में लगे झूलों, खिलौनों व दुकानों पर रौनक देखी गई। निःशुल्क भण्डारों पर प्रसादी वितरण का क्रम भी निरंतर चलता रहा।

प्रशासन के कड़े इंतजाम
मेला मजिस्ट्रेट दामोदर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा रही। मंदिर क्षेत्र और मार्गों पर सीसीटीवी से निगरानी की गई। नगर परिषद, पंचायत समिति, मंदिर ट्रस्ट और पुरातत्व विभाग के सहयोग से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अस्थाई व चल शौचालय, कचरा निस्तारण के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व ऑटो-टिपर तैनात किए गए।
स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त मेला
इस बार मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के प्रयास सफल नजर आए। डिस्पोजल और पॉलिथीन पर रोक से स्वच्छता में बड़ा सुधार दिखा। नगर परिषद ने मेले को 7 जोनों में बांटकर करीब 200 सफाईकर्मी तैनात किए। हर भण्डारे पर डस्टबिन रखे गए और स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान में सहयोग किया।
जिला कलक्टर की अपील
जिला कलक्टर काना राम ने श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने, समूह में दर्शन करने और निर्जन मार्गों पर अकेले न रुकने की अपील की। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग केवल 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को दिन के समय खोला जाएगा और समूह में ही प्रवेश की अनुमति होगी, अन्य तिथियों में यह बंद रहेगा। साथ ही श्रद्धालुओं को जंगल क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों को देखते हुए सतर्क रहने और जलभराव वाले मार्गों से बचने की सलाह दी।
आपातकालीन संपर्क नंबर
- गणेशधाम मेला कंट्रोल रूम: 07462-294101
- मेला कंट्रोल रूम (एसडीएम कार्यालय): 07462-220344
