India-China tension: अब चीन की नई साजिश, LAC के पास पीएलए सैनिकों की तैनाती

भारत और चीन के बीच पिछले 9 महीने से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तवान बना हुआ है। हालांकि, पैंगोंग झील से दोनों देशों के सैनिकों के हटने के बाद थोड़ी राहत मिली है। लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों ने फिर से भारत की चिंता बढ़ा दी है। दोनों देशों की सेनाएं पैंगोंग त्सो के उत्तरी और दक्षिणी किराने से पीछे हट गई हैं। वहां पिछले कई महीनों से तैनात किे गए हथियारों को भी वापस ले जाया गया है। लेकिन पैंगोंग से पीछे हटे जवानों को चीन ने एलएसी के पास ही तैनात रखा है।
सैटेलाइन की ताजा तस्वीरों में दावा किया गया है कि चीन ने पीएलए जवानों को रुटोग काउंटी बेस पर भेद दिया है। इसके बाद चालबाज ड्रैगन की मंशा पर फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं। रुटोग मिलिट्री बेस की ताजा सैटेलाइट इमेज बताती है कि पिछले हफ्ते भारत से सहमति होने पर हटाए गए कई चीनी जवानों को रिलोकेट किया गया है। यह बेस भविष्य में पैंगोंग इलाके के लिए चीनी सेना की गतिविधियों में मददगार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: सीकर में किसान महापंचात आज, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

रुटोग का यह बेस पैंगोंस त्सो इलाके से सिर्फ 100 किलोमीटर और मोल्डो से 110 किलोमीटर दूर स्थित है। इस पर साल 2019 से काम चल रहा था। यहां पर चीन ने पीएलए को मजबूत करने के इरादे से हाल ही में एक हेलीपोर्ट का भी निर्माण किया है। पैंगों झील से हुए डिसइंगेजमेंट के बाद अब भारत और चीन के बीच अन्य इलाकों से डिसइंगेजमेंट पर बातचीत हो रही है। हाल में दोनों देशों के सैन्य कमांडर स्तर पर बैठक हुई थी।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US