मोदी बोले – भारत कभी 2G के लिए जूझता था, आज सभी जिलों में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में बोले प्रधानमंत्री मोदी – 1GB डेटा अब एक कप चाय से भी सस्ता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें एडिशन का उद्घाटन किया। यह एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भारत की डिजिटल यात्रा पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “जो देश कभी 2G के लिए जूझता था, आज उस देश के हर जिले में 5G कनेक्टिविटी मौजूद है।”

मोदी ने कहा कि जब उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की थी तो कई लोगों ने मज़ाक उड़ाया था, लेकिन आज भारत ने अपनी क्षमता से उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि आज भारत में 1GB वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास मेड इन इंडिया 4G स्टैक विकसित करने की क्षमता है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम और 5G मार्केट बन चुका है। उन्होंने कहा – “यह निवेश, नवाचार और निर्माण का सबसे सही समय है।”

भारत की डिजिटल क्रांति के चार स्तंभ: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत की दूरसंचार क्रांति चार D – Democracy, Demography, Digital First और Delivery पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि 2014 में 1GB डेटा की कीमत ₹287 थी, जबकि आज यह केवल ₹9.11 रह गई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दूरसंचार नहीं बल्कि विकसित भारत की क्रांति है।

IMC 2025 का थीम – “Innovate to Transform”

कार्यक्रम में 150 से अधिक देशों से 1.5 लाख से ज्यादा प्रतिनिधि, 7000 ग्लोबल डेलिगेट्स और 400 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर, और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
इस दौरान 1,600 से ज्यादा नई तकनीकी उपयोगिताएं और 100 से अधिक तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे।