
वाराणसी। कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 में बुधवार शाम उड़ान के दौरान बड़ा हादसा टल गया। विमान में अचानक फ्यूल लीक की सूचना मिलने के बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।
जैसे ही विमान वाराणसी के एयरस्पेस में दाखिल हुआ, पायलट ने ‘मेडे मैसेज’ भेजा और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शाम 4:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी।
166 यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग:
इस विमान में कुल 166 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सभी को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला गया और वाराणसी एयरपोर्ट के आगमन हॉल में ठहराया गया। एयरलाइंस की ग्राउंड टीम यात्रियों को मदद उपलब्ध करा रही है।
तकनीकी जांच जारी:
इंडिगो की तकनीकी टीम और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीमें विमान की जांच में जुटी हैं। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि, “सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान की तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही इसे उड़ान की अनुमति दी जाएगी।”
इंडिगो की आधिकारिक प्रतिक्रिया:
एयरलाइन की ओर से कहा गया – “वाराणसी एयरपोर्ट पर हमारी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी कारणों से की गई। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।”