Corona Guideline का उल्लंघन करने पर काटे चालान, गैर अनुमत दुकान खुली मिलने पर किया सीज

Corona Guideline: सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में अधिकारियों एवं जेईटी द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन एवं गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाई जा रही है। गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरतते हुए चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। गैर अनुमत दुकान खुली मिलने पर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।
नायब तहसीलदार सवाई माधोपुर सियाराम बैरवा एवं उनकी टीम द्वारा गुरूवार को गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 11 चालान काटकर 14 सौ रूपए का जुर्माना वसूला। टीम में पटवारी सुरेश वर्मा, श्रीधर गुप्ता, कमलेश जाट एवं पुलिस जाब्ता मौजूद थे।
इसी प्रकार तहसीलदार चौथ का बरवाडा सुरेश नारायण द्वारा चौथ का बरवाडज्ञ में कपडे एवं बर्तन की दुकान को दुकानदार द्वारा शटर को बंद कर अंदर ग्राहक बिठाकर सामान बेचे जाने पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज किया गया। उन्हांेने गैर अनुमत दुकानों को नहीं खोलने, अनुमत दुकाने निर्धारित समय तक ही खोले जाने के लिए समझाईश भी की। तहसीलदार एवं उनकी टीम ने गाइड लाइन की पालना करने तथा लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी एवं गाइड लाइन की पालना के लिए समझाईश भी की।