ईरान में लगातार बढ़ती हिंसा और सरकार विरोधी आंदोलनों के बीच भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा है कि बदलते सुरक्षा हालात को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा।
पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से ईरान के सभी 31 प्रांतों में उग्र प्रदर्शन जारी हैं। शुरुआत में आर्थिक मुद्दों, खासकर ईरानी मुद्रा रियाल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से शुरू हुए ये आंदोलन अब राजनीतिक बदलाव की मांग में तब्दील हो चुके हैं। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि अब तक हजारों लोगों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं और सरकार त्वरित सुनवाई व फांसी जैसे कड़े कदमों के संकेत दे रही है।
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे उपलब्ध सभी परिवहन साधनों, जिनमें कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल हैं, के जरिए सुरक्षित रूप से ईरान से बाहर निकलें। साथ ही, वहां मौजूद भारतीयों और PIO (भारतीय मूल के व्यक्ति) को पूरी सतर्कता बरतने, विरोध-प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहने और स्थानीय घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
MEA ने यह भी कहा है कि सभी भारतीय नागरिक अपने पासपोर्ट और अन्य यात्रा व इमिग्रेशन से जुड़े जरूरी दस्तावेज हर समय तैयार रखें। किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
